SP ऑफिस के नाम पर पीडिता से 5 हजार की मांग,जनसुनवाई में शिकायत

Bhopal Samachar

शिवपुरी। सिरसौद थानांतर्गत ग्राम टोंगरा में एक युवती के साथ मारपीट के मामले में युवती की मां के मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन पहुंचा और छेड़छाड़ की कार्रवाई सहित जल्द कार्रवाई के नाम पर पांच हजार रुपये की मांग की गई। युवती ने मामले की शिकायत दर्ज करवाई है।

उल्लेखनीय है कि 16 अप्रैल 2025 को टोंगरा गांव में बिजली सुधारने के दौरान विवाद होने पर सोनिका पुत्री अतर सिंह जाटव उम्र 17 साल की गांव के दो युवकों ने मारपीट कर दी थी। युवती को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया। पुलिस ने ढिल्लन उर्फ शिव सिंह जाटव व शेरू जाटव पुत्रगण मातादीन जाटव के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया।

इसी क्रम में 21 अप्रैल की रात रजनेश जाटव के पास एक फोन आया। उक्त फोन पर बात करने वाले व्यक्ति ने खुद को एसपी आफिस का कर्मचारी बताया और केस की पूरी डिटेल महिला को देते हुए उसे बताया कि अगर इस मामले में अच्छी कार्रवाई करवाना चाहते हो। छेड़छाड़ की धारा बढ़वाना चाहते हो तो पांच हजार रुपये ट्रांसफर कर दो। महिला के फोन पर मोबाइल नंबर 7392893048, 9129773524 से फोन किए गए हैं। यहां बताना होगा कि इस तरह के फोन कुछ अन्य लोगों के पास भी गए हैं।

इस मामले को मैं दिखवा लेता हूं कि आखिर किस व्यक्ति द्वारा इस तरह की ठगी के प्रयास किए जा रहे हैं। हम मामले में उचित वैधानिक कार्रवाई करवाएंगे।
- अमन सिंह राठौड़, एसपी शिवपुरी।