SHIVPURI मे आतंकवाद का पुतला दहन, कांग्रेस ने मोदी सरकार को फ्री हैंड दिया

Bhopal Samachar

शिवपुरी। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद आज शिवपुरी शहर के माधव चौक चौराहे पर कांग्रेस पार्टी के द्वारा आतंकवाद का पुतला दहन किया गया इस मौक पर कांग्रेस पार्टी के विधायक कैलाश कुशवाह, जिला अध्यक्ष विजय चौहान, नगर अध्यक्ष मोहित अग्रवाल मौजूद रहे जिन्होंने पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाकर पाकिस्तान के खिलाफ और आतंकवादी के खिलाफ भारत सरकार से पुरजोर कार्रवाई करने की मांग की है

वहीं कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चौहान ने बताया कि आज चौराहे पर आतंकवाद का पुतला दहन करने के लिए कांग्रेस विधायक समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता एवं  समस्त ब्लॉक अध्यक्षों के साथ   मिलकर हमने आतंकवाद का पुतला फूंका है कांग्रेस पार्टी के द्वारा भारत सरकार को फ्री हैंड कर , कार्रवाई करने की मांग की है वही पूरी कांग्रेस पार्टी इस समय देश के साथ है इस समय जो घटना हुई है पूरा देश शोक गुल है और इस दुखद घटना के समय पूरी कांग्रेस पार्टी देश के साथ में है

हमारे माननीय सोनिया गांधी राहुल गांधी एवं प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के द्वारा बताया गया है कि समस्त कांग्रेस पार्टी सभी जिलों में इस प्रकार के पुतला दहन करेगी और आतंकवाद के खिलाफ पुरजोर  कार्रवाई के लिए सरकार से मांग करेगी क्योंकि कांग्रेस पार्टी के लिए पहली प्राथमिकता देश है पार्टी बाद में ,वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय चौहान ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम में कहीं ना कहीं षड्यंत्र की बू आ रही है सबसे पहले बात तो यह है कि 2000 पर्यटक होने के बाद भी एक भी सुरक्षा कर्मी मौके पर मौजूद नहीं था और जब घटना घटने के डेढ़ घंटे बाद तक महिला रोती चिल्लाती रही उसके बाद  भी कोई सुरक्षाकर्मी मौके पर नहीं पहुंचा

यह एक चिंता का विषय है कि इतनी आर्मी फोर्सेस होने के बावजूद भी इस प्रकार की घटना घटती है यह देश के लिए बहुत ही दुखद घटना है हमारी कांग्रेस पार्टी  देश के माननीय प्रधानमंत्री जी को आग्रह करना चाहेगी कि इस घटना को घटित करने वाले आतंकवादी और साजिश रचने वाले आतंकवादियों के खिलाफ बडी से बडी कार्रवाई की जाए

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जौरा विधायक व शिवपुरी जिला प्रभारी श्री पंकज उपाध्याय , जिला अध्यक्ष  विजय सिंह चौहान , पोहरी विधायक श्री कैलाश कुशवाह , पूर्व विधायक श्री वीरेंद्र रघुवंशी ,  प्रागीलाल जाटव , पूर्व जिला अध्यक्ष पं. श्री प्रकाश शर्मा , शहर कांग्रेस अध्यक्ष  मोहित अग्रवाल ,  भरत रावत जी, शशि शर्मा  सहित कांग्रेस के सभी संगठनों-युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, सेवा दल, अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अधिवक्ता विभाग आदि के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहे।