SHIVPURI में अदाणी समूह की फैक्ट्री को मिला ​ग्रीन सिग्नल,विमानों का फ्यूल केमिकल बनेगा

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले की कोलारस तहसील में अदाणी समूह की हथियारों की जो फैक्ट्री प्रस्तावित है, उसके लिए जमीन आवंटन अनुमति शासन से आ गई है। अदाणी समूह यहां 2500 करोड़ का निवेश करने जा रहा है।

एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कार्पोरेशन (एमपीआइडीसी) अब अदाणी समूह की ओर से 60 करोड़ की राशि जमा कराने के बाद एलओआई (लेटर ऑफ इंट्रस्ट) यानी आशय पत्र जारी करेगा। कोलारस तहसील के पाली गांव में 103 हेक्टेयर (500 बीघा) जमीन एमपीआईडीसी ग्वालियर को आवंटित हुई थी, जिसने जमीन का अदाणी डिफेंस को री-अलॉटमेंट का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था, जिस पर मुहर लग गई है। अब जल्द पैसा जमा होते ही जमीन का आधिपत्य सौंपा जाएगा और अदाणी समूह डिफेंस के लिए हथियार बनाने की यूनिट लगाने की प्रक्रिया शुरू कर देगा।

5 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा
बता दें, ग्वालियर चंबल अंचल के लिए ग्वालियर में हुई सितंबर 2024 में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री मोहन यादव के समक्ष अदाणी ग्रुप की इस हथियार फैक्ट्री की घोषणा हुई थी। इस डिफेंस यूनिट से पांच हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

शासन को प्रस्ताव भेजा गया
कोलारस तहसील के पाली गांव में जो डिफेंस यूनिट प्रस्तावित है वह जमीन एमपीआईडीसी को आवंटित थी, इसी जमीन को अदाणी ग्रुप को आवंटित किए जाने को लेकर शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। आवंटित थी, इसी जमीन को अदाणी ग्रुप को आवंटित किए जाने को लेकर शासन को प्रस्ताव भेजा गया था।

रक्षा क्षेत्र में होगी सप्लाई
अदाणी समूह की इस डिफेंस फैक्ट्री में विमानों में उपयोग होने वाला फ्यूल केमिकल बनाया जाएगा, यह ऊर्जा को जनरेट कर विमान को आगे बढ़ाने का काम करता है, जिसे रक्षा क्षेत्र में सप्लाई किया जाएगा। यह यूनिट भारत को रक्षा उत्पादों में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य करेगी।

इनका कहना है
अदाणी समूह की प्रस्तावित डिफेंस फैक्ट्री के लिए भूमि आवंटन के लिए री-अलॉटमेंट की स्वीकृति आ गई है। अब निर्धारित राशि जमा करने के बाद आशय पत्र जारी करने की प्रक्रिया की जाएगी। इस यूनिट से औद्योगिक विकास को रफ्तार तो मिलेगी ही साथ ही रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।
प्रतुल सिन्हा, महाप्रबंधक, एमपीआइडीसी