शिवपुरी। शिवपुरी के श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापक को सह प्राध्यापक के पद पर पदोन्नत करने का मामला एक बार फिर चर्चा में है। क्योंकि लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने कॉलेज की एक सहायक प्राध्यापक को नियम विरूद्ध पदोन्नति देने के मामले में कार्रवाई के निर्देश मेडिकल कॉलेज के डीन को दिए हैं। उल्लेखनीय है कि शिवपुरी मेडिकल कालेज में करीब दो साल पूर्व कुछ सहायक प्राध्यापकों को नियम विरुद्ध सह प्राध्यापक के पद पर पदोन्नत करने के मामले में ने जमकर तूल पकड़ा था। मामले की कई शिकायतें विभिन्न स्तरों पर दर्ज कराई गईं, लेकिन पूरा मामला फाइलों में दफन हो गया। इसी क्रम में अब एक बार फिर यह मामला तूल पकड़ गया है।
लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की अवर सचिव सीमा डहेरिया ने शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. पी. परमहंस को पत्र लिखा है कि राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय शिवपुरी में पदस्थ स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में अप्रैल 2018 में नियुक्त हुई सहायक प्राध्यापक डा. शिखा जैन को 16 जून 2023 को शासन के नियम को ताक पर रखकर सह प्राध्यापक के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई थी। इसकी जांच कर कार्रवाई करें।
पत्र में यह भी उल्लेख है कि इस मामले में आपको निर्देशित किया जाता है कि अपात्र रूप से नियुक्ति प्रदान किए गए आवेदकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर युक्तियुक्त निर्णय लें एवं कार्रवाई से विभाग को अवगत कराएं। अपर सचिव ने डीन को मेडिकल कालेज की तत्कालीन स्क्रूटनी समिति एवं तत्कालीन अधिष्ठाता, चयन समिति के विरूद्ध की गई जांच रिपोर्ट की प्रति एवं जांच समिति संबंधी दस्तावेज भी डीन को भेजे हैं।
इनका कहना हैं
वह मामला कार्रवाई के लिए डीएमई साहब को भेजा गया है। उन्होंने जो तथ्य मांगे थे वह उन्हें उपलब्ध करवाए गए हैं। चूंकि जांच के तथ्य गोपनीय हैं, इसलिए उन्हें डिस्क्लोज नहीं कर सकते हैं।
डा.डी.परमहंस, डीन मेडिकल कॉलेज शिवपुरी