SHIVPURI NEWS - प्रेमी से बात करते देख पत्नि की गला दबाकर हत्या, हादसा दिखाने हीटर से झुलसा दिया:आजीवन कैद

Bhopal Samachar

पिछोर। पिछोर प्रेमी से बात करते देख लेने पर पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या को हादसा दिखाने के लिए हीटर से झुलसा दिया। पुलिस पूछताछ में पति के विरोधाभासी बयान, पीएम रिपोर्ट में गला दबाने, मायके पक्ष के बयान, मृतिका के नाक से खून निकलने से हत्या का राज खुल गया। पिछोर के अतिरिक्त अपर सत्र न्यायाधीश किशोर कुमार गहलोत ने पत्नी की हत्या के जुर्म में पति सुनील जाटव निवासी शाजापुर को आजीवन कैद और 10 हजार रु. के जुर्माने से दंडित किया है।

अभियोजन के अनुसार पिछोर के ग्राम शाजापुर में शिवानी (22) पत्नी सुनील जाटव की संदिग्ध मौत हो गई। पति सुनील ने पुलिस को बताया कि 3 दिसंबर 2022 की रात शिवानी और वह खाना खाकर सो गए। 4 दिसंबर की सुबह 4:30 बजे बाथरूम गया। कमरे में अंधेरा था और पत्नी शिवानी कमरे में नहीं थी।

मोबाइल की टॉर्च जलाकर देखा तो शिवानी हीटर के पास चित्त पड़ी थी। दोनों हाथ जले थे और नीचे गले में हरे-नीले निशान थे। नाक से खून निकला था। पास में पानी का गिलास गिरा था। पिछोर अस्पताल लाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पिछोर पुलिस ने मर्ग कायम कर एसडीओपी दीपक तोमर ने विवेचना की। मृतका के माता-पिता व चाचा ने बयान दिए।

सुनील से पूछताछ की तो विरोधाभासी बयान दिए। सीडीआर और दिनेश उर्फ कल्ला के बयान के आधार पर सुनील के खिलाफ पत्नी की हत्या, सबूत मिटाने व दहेज प्रताड़ना की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया। सुनील की गिरफ्तारी के साथ कोर्ट में चालान पेश किया। कोर्ट सुनवाई में पत्नी की हत्या का जुर्म साबित होने पर सुनील को उम्रकैद और 10 हजार रु. के जुर्माने की सजा सुनाई है। मामले में शासन की ओर से पैरवी अपर लोक अभियोजक अमित वर्मा ने की।