SHIVPURI NEWS - हनुमान जयंती तैयारी शुरू,सालो बाद पंचग्रही योग में मनेगा जन्मोत्सव

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में हनुमान जंयती बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाई जाती है। शिवपुरी शहर के बांकडे हनुमान मंदिर,मंशापूर्ण हनुमान मंदिर,खेड़ापति हनुमान और चिंताहरण मंदिर पर सबसे अधिक भक्त हनुमान जन्मोत्सव मनाते है। मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर सुबह से भंडारे का वितरण होता है। इस बार ग्रह भी विशेष संयोग हनुमान जंयती पर बना रहे है।

इस बार की हनुमान जयंती खास संयोगों के कारण और भी विशेष रहेगी। चैत्र मास की पूर्णिमा पर 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव 57 साल बाद पंचग्रही योग में मनाया जाएगा। इससे पहले ऐसा संयोग 1968 में बना था। ज्योतिषाचार्य पं. प्रमोद शास्त्री के अनुसार, हनुमान जयंती पर हस्त नक्षत्र में पंचग्रही योग मीन राशि में बन रहा है।

मीन राशि के स्वामी बृहस्पति हैं. जो इस समय शुक्र और बुध के साथ स्थित हैं। उन्होंने बताया कि सूर्य, शनि, राहु, शुक्र और बुध के विशेष संयोग से यह योग धार्मिक, आध्यात्मिक और ग्रह शांति के लिए अत्यंत फलदायक माना जाता है।

ग्रहों को शांत करने का उत्तम अवसर
हनुमान जयंती पर यदि कोई व्यक्ति श्रद्धापूर्वक हनुमान चालीसा, हनुमान स्तोत्र, हनुमान वडवानल स्तोत्र, पंचमुखी एवं एकादशमुखी कवच का पाठ करता है, तो उसे न केवल पारिवारिक सुख और स्वास्थ्य, बल्कि ग्रहों की अनुकूलता का भी वरदान मिलता है। वे ग्रहों के विशेष प्रभावों को शांत करने में समर्थ हैं। ऐसे में हनुमान जयंती का यह पर्व शनि, राहु और मंगल जैसे ग्रहों की अनुकूलता पाने का श्रेष्ठ अवसर है।