SHIVPURI NEWS - पढिए कैसे अपनी ही ट्रक के आगे आकर कुचल गया ड्रायवर

Bhopal Samachar

नरवर। शिवपुरी जिले के नरवर नगर में आज एक ट्रक ड्राइवर की एक्सीडेंट में मौत हो गई। इस घटना का सबसे दुखद पहलू यह है कि इस ट्रक को चलाकर मृतक ड्रायवर ही लाया था और इसी ट्रक से कुचलकर इस ड्राइवर की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार नरवर की पुरानी कृषि उपज मंडी में व्यापारी नंदकिशोर फर्म के मील से मूंगफली का दाना भरने के लिए आज लगभग 9 बजे एक ट्रक क्रमाक आरजे 11 सीजी 5144 आया था। इस ट्रक को शिवपुरी मे रहने वाला कल्ला बाथम लाया था। निर्धारित जगह पर कलला ने ट्रक को लोडिंग के लिए लगा दिया था।

हम्माल इस ट्रक में दाने की बोरिया लोड कर रहे थे,उसी समय यह ट्रक अपने आप की चल दिया। ट्रक को चलता देख पास में खडे ट्रक ड्रायवर कल्ला बाथम ने ट्रक पर चढ़कर उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन कल्ला सफल नही हो सका। जैसे ही कल्ला ड्रायवर वाले गेट पर चढा वैसे ही ट्रक ड्राइवर साइड को मुड गया,ड्राइवर साइड गोदाम की एक दीवार थी इस कारण कल्ला ट्रक और दिवार के बीच कुचल गया,और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से ड्रायवर कल्ला बाथम की लाश को निकलवाया और पीएम के लिए भेज दिया।