SHIVPURI NEWS - फायर बिग्रेड गाड़ियों के नही रजिस्ट्रेशन, बीमा और फिटनेस, सडक पर मौत बनकर दौडती है

Bhopal Samachar

अनिल कुशवाह शिवपुरी। शिवपुरी जिले में 11 निकाय है और इन सभी निकायों पर आगजनी की घटना पर तत्काल मदद के लिए फायर बिग्रेड   है,लेकिन यह फायर बिग्रेड गाडी सडक पर मौत बनकर भ्रमण करती है। इन फायर बिग्रेड सड़क पर नियम विरूद्ध चल रही है। जिले की 90 प्रतिशत फायर बिग्रेड की गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन आरटीओ कार्यालय मे नहीं है,इनके बीमा भी नहीं ओर इनकी फिटनेस सालों से नहीं कराई गई है। अगर यह फायर बिग्रेड सडक पर कोई दुर्घटना कारित करती है और जनहानि होती है तो उसे जनहानि होने वाले परिवार को बीमा क्लेम भी नहीं मिल सकता है,इस बात का खुलासा जब हुआ पोहरी नगर परिषद की फायर बिग्रेड आग को बुझाते बुझाते स्वयं जल गई।

शिवपुरी जिले की पांच विधानसभाओं की बात करे तो शिवपुरी विधानसभा में शिवपुरी नगर पालिका,कोलारस विधानसभा मे कोलारस,बदरवास और रन्नौद नगर परिषद है। वही पिछोर विधानसभा में पिछोर और खनियाधाना नगर परिषद है। करैरा विधानसभा में करैरा,नरवर और मगरौनी नगर परिषद और पोहरी विधानसभा में पोहरी और बैराड़ नगर परिषद है।

पोहरी की फायर ब्रिगेड की गाड़ी जलकर हुई खाक
 पोहरी तहसील के भैंसरावन गांव के रहने वाले किसान बलदेव सिंह के खेत में आग उस समय लग गई थी जब गेहूं की थ्रेसिंग के बाद भूसा समेट रहे थे। यह घटना 6 अप्रैल की है। इस आग को काबू करने के लिए पोहरी की फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची थी,इस बेकाबू आग पर काबू करने पहुंची फायर बिग्रेड स्वयं ही जलकर राख हो गई।

बताया जा रहा है कि इस फायर बिग्रेड को नगर परिषद पोहरी ने यह फायर बिग्रेड 2 साल पूर्व खरीदी थी लेकिन फायर बिग्रेड के नगर परिषद पोहरी ने रजिस्ट्रेशन  नही कराया और ना ही इसका बीमा था। इस बात को स्वीकार पोहरी के नगर परिषद के सीएमओ मुकेश सुरौठिया ने स्वीकार किया है कि जलने वाली फायर बिग्रेड गाड़ी ना ही रजिष्ट्रेशन था और नाही बीमा था। सीएमओ ने बताया कि मेने अभी अभी यहां पर ज्वाइन किया है,यह गलती पूर्व के सीएमओ की है अब राख हुई गाडी का परिषद को एक भी पैसा नही मिलेगा।

पोहरी विधानसभा में 2 नगर परिषद
बैराड़ नगर परिषद के पास एक फायर बिग्रेड है। इस गाडी का भी रजिस्ट्रेशन नहीं है और बीमा भी नहीं है। बैराड के सीएमओ बाबूलाल कुशवाह को इस मामले को लेकर फोन लगाया तो फोन रिसीव नहीं हुआ। बैराड़ नगर परिषद के अध्यक्ष पति लक्ष्मण सिंह रावत ने शिवपुरी समाचार से बात करते हुए कहा कि वर्तमान समय जो फायर बिग्रेड है उसका ना ही रजिस्ट्रेशन है और ना ही बीमा है,हम जल्द ही इस गाडी का रजिस्ट्रेशन और बीमा करवाने के लिए फाइल चलवाता हूं।

कोलारस सीएमओ ने मांगे जाने पर नहीं दिए कागजात
कोलारस नगर परिषद मे एक फायर बिग्रेड है। परिषद के सीएमओ संजय श्रीवास्तव का कहना है कि हमारी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन और बीमा है लेकिन मांगे जाने पर सीएमओ गाड़ी का नंबर भी नहीं बता पाए,और ना ही मांगे जाने पर रजिस्ट्रेशन और बीमे की काफी शिवपुरी समाचार हो उपलब्ध नहीं कराई। वही बदरवास नगर परिषद के सीएमओ सौरभ गौड ने बताया कि हमारे पास एक फायर बिग्रेड है जिसका रजिस्ट्रेशन और बीमा है लेकिन फायल को तलाश करवाना पडेगा। कोलारस विधानसभा की रन्नौद नगर परिषद के पास भी एक फायर बिग्रेड की गाडी है,परिषद के सीएमओ मयूर बवाने ने बताया कि इस गाडी का रजिस्ट्रेशन और बीमा नहीं है वही अध्यक्ष पति ने बताया कि सीएमओ के द्वारा इस मामले की जानकारी दी थी इस गाडी का रजिस्ट्रेशन और बीमा करवाने के लिए आरटीओ आफिस में कागजात जमा करा दिए है।

पिछोर सीएमओ ने यह दिया जबाब
पिछोर नगर परिषद के सीएमओ आनंद शर्मा ने बताया कि हमारे पास दो गाड़ियां है दोनों गाड़ियों का कागजात है। जब इन गाड़ियों के नंबर पूछे तो नंबर नहीं बता सके। वही रजिस्ट्रेशन और बीमा की काफी मांगी तो कहा कि हम ऐसे आपको जानकारी नहीं दे सकते आपको सूचना के अधिकार से यह उपलब्ध होगें। सीएमओ की इस भाषा से प्रतीत होता है कि पिछोर नगर परिषद की फायर बिग्रेड भी पिछोर की सडको पर नियम विरूद्ध दौड रही हैं,खनियाधाना नगर परिषद के सीएमओ संतोष सोनी को फोन लगाया तो उनका फोन बंद मिला। वही खनियाधाना नगर परिषद के अध्यक्ष
साहू

करैरा नगर परिषद के सीएमओ पूरन सिंह कुशवाह ने बताया कि हमारे निकाय के पास 1 फायर बिग्रेड गाड़ी है,हमारी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन है लेकिन बीमा है कि नहीं देखना पडेगा। वही पूरन
नरवर के सीएमओ प्रवीण नरवरिया ने बताया कि हमारे पास एक फायर बिग्रेड है और इनके सभी कागजात कंपलीड है मांगे जाने पर कागजात उपलब्ध नहीं कराए गए।
मगरौनी के नगर परिषद का फोन बंद रमेश भार्गव ने इस विषय पर बात करने के लिए अपने इंजीनियर का नंबर दिया था। मगरौनी की परिषद के पास एक फायर बिग्रेड की गाड़ी है लेकिन मांगे जाने पर उपलब्ध नहीं कराया।

नवंबर 2024 में 5 लाख रुपए खर्च हुए है
शिवपुरी नगर पालिका के सीएमओ इशांक धाकड ने बताया कि हमारी नगर पालिका के पास 3 गाडिया है जिसमें 2 फायर बिग्रेड काम कर रही है एक फायर बिग्रेड कंडोम स्थिति में है। दोनों गाड़ियों का बीमा और रजिस्ट्रेशन है,इतना ही नहीं कचरा गाडियो तक के हमने बीमा कराया है। यह सभी गाड़ियों का नवंबर 2024 में बीमा करवाया है और इसमें 5 लाख रुपए से अधिक का खर्च आया था।