कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस थाना सीमा में आने वाले देहरदा गणेश में रहने वाला एक युवक 26 अप्रैल को अपने घर से बाइक से निकला था। उसके बाद वह घर नही लौटा,परिजनों ने युवक की अपने स्तर पर तलाश की लेकिन उसका सुराग नहीं मिला। बताया जा रहा है कि 2 दिन बाद 28 अप्रैल को युवक की लाश कुंए में मिली और उसकी बाइक भी कुंए में बरामद हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, 26 अप्रैल को रानू पुत्र कोमल रजक निवासी देहरदा गणेश घर से बाइक से निकला था, लेकिन उसके बाद उसका कोई पता नहीं चला। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई। सोमवार को पुलिस ने गणेश के पास से युवक केशव को बाइक सहित कुएं से बरामद किया। पुलिस अब यह पड़ताल कर रही है कि आखिर वह कुएं में कैसे पहुंचा।
शादीशुदा महिला और उसके पति पर हत्या का शक
शिवपुरी के देहात थाना क्षेत्र के जवाहर कॉलोनी निवासी राहुल चौधरी का शव सुजवाया गांव की पुलिया पर मिला। शव पर चोट और जलने के निशान मिले हैं। राहुल रविवार शाम 5 बजे से लापता था। वह एक मकान निर्माण का कारीगर था और रविवार शाम को मकान मालिक ने उसे काम पर बुलाया था। रात साढ़े 8 बजे उसने अपनी दादी से फोन पर बात की और 11 बजे घर लौटने की बात कही, लेकिन उसके बाद उसका फोन बंद हो गया। सोमवार को परिजन उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे।
पुलिस ने मरच्यूरी में पड़े अज्ञात शव की शिनाख्त कराई, जो राहुल का निकला। परिजनों ने एक शादीशुदा महिला और उसके पति पर राहुल की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है, जो मंगलवार को होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।