SHIVPURI NEWS - करैरा के शिशुपाल पर ब्लेड से पेट पर हमला, पैसे के लेनदेन का मामला

Bhopal Samachar

करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा में पैसे के लेनदेन को लेकर एक विवाद के दौरान एक व्यक्ति पर हमला करने का मामला सामने आया है। फरियादी शिशुपाल लोधी ने पुलिस थाना करैरा में एक मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें उन्होंने बताया कि 09 अप्रैल 2025 को लगभग दोपहर 2:30 बजे रामराजा गार्डन के पास अरविन्द तिवारी से उनका विवाद हुआ।

शिशुपाल ने आरोप लगाया कि अरविन्द तिवारी ने उन्हें पुरानी बातों को लेकर भद्दी गालियाँ दीं। जब उन्होंने गालियाँ देने से मना किया, तो अरविन्द तिवारी ने उन्हें धारदार ब्लेड से पेट में हमला किया, जिससे उनके पेट में चोट आई और खून निकलने लगा। घटना के समय शिशुपाल के भाई राजा लोधी और बंटी लोधी मौके पर पहुँचे थे और उन्होंने बीच-बचाव किया।

फरियादी ने यह भी बताया कि अरविन्द तिवारी ने उन्हें धमकी दी कि यदि वह थाने में रिपोर्ट करेंगे, तो उनकी जान को खतरा होगा। शिशुपाल ने पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने उपरोक्त शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच प्रारंभ कर दी है।