SHIVPURI NEWS -अप्रैल माह में मई-जून जैसी गर्मी, रात भी ठंडी नहीं रही,आज बदलेगा मौसम

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शहर सहित जिले भर में इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है। स्थिति यह बन गई है कि दिन के साथ अब रात में भी गर्मी अपना असर दिखाने लगी है। दोपहर के समय तो लोग अपने घरों से ही निकलने में कतराने लगे हैं। हालांकि पारे में कोई ज्यादा बढ़ोत्तरी नहीं हुई है, लेकिन अब घरों में बिना कूलर व एसी के रहा नहीं जा रहा।

बुधवार को अधिकतम तापमान जहां 41 डिग्री दर्ज किया गया तो न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा। गर्म हवा और तपिश ने धरती को किसी भट्टी माफिक कर दिया है। तेज धूप और लू के चलते दिन के समय बाजारों में आवाजाही बेहद कम देखी गई। गर्मी के बढ़ते असर के कारण बाजारों में कूलरों के साथ एसी की मांग बढ़ गई है। इधर गर्मी को देखते हुए दुकानदारों ने भी इन गर्मी से बचने के उपकरणों के दाम बढ़ा दिए है। गर्मी के हालात को देखते हुए ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अप्रैल माह में यह हालात है तो मई-जून में कैसी स्थिति निर्मित होगी।

आज आ सकती है पारे में गिरावट

मौसम विभाग के अनुसार 10-11 अप्रैल से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बादल छाए रहने और हल्की बारिश के आसार बताए जा रहे हैं। जिसके चलते तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट दर्ज होने की संभावना है। मौसम में बुधवार सुबह भी हल्का बदलाव हुआ था और सुबह करीब 6 बजे हल्की बूंदाबांदी भी हुई, लेकिन इसके बाद से सूर्यदेव ने जब अपने तेवर दिखाना शुरू किए तो लोग तौलियों से अपना पसीना पोछते हुए नजर आए।