करैरा। पृथ्वी दिवस के अवसर पर पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, भा.ति.सी. पु. में एक वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। विद्यार्थियों ने अपने नन्हे हाथों से पौधारोपण करते हुए हरित भविष्य को संरक्षित करने का संकल्प लिया तथा उन्होंने यह भी निश्चय किया कि वे अपने द्वारा लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल करेंगे।
विद्यालय परिसर के "तपोवन" क्षेत्र में विद्यार्थियों ने नीम, पीपल, आम, शीशम तथा चंपा जैसे छायादार व उपयोगी वृक्षों के पौधे लगाए। इस कार्य में विज्ञान शिक्षिका श्रीमती कमलेश कुशवाह ने विद्यार्थियों को पौधारोपण की विधि, महत्व एवं संरक्षण के उपायों की जानकारी देकर मार्गदर्शन किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री अशोक कुमार सारस्वत ने कार्यक्रम की सफलता की सराहना की एवं विद्यार्थियों के पर्यावरण के प्रति जागरूकता और सक्रिय सहभागिता की भूरी-भूरी प्रशंसा की। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वृक्षारोपण जैसी गतिविधियां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ 21वीं सदी के कौशलों के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। विद्यालय में वर्ष भर इसी प्रकार की रचनात्मक एवं जागरूकता बढ़ाने वाली गतिविधियां आयोजित की जाती हैं, जो विद्यार्थियों को एक उत्तरदायी नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करती हैं।