SHIVPURI NEWS - बैंड बाजा और बारात पर लगा लॉक आज समाप्त, बाजार में ग्राहकों की भरमार,पढ़िए रिपोर्ट

Bhopal Samachar

शिवपुरी। आज 14 अप्रैल से शादी का सीजन शुरू हो चुका है। आज सोमवार को खरमास समाप्त हो गया और पिछले लगभग 45 दिनो से शादिया और शुभ कार्यो पर लॉक लगा था,अब शादियां का सीजन 2 महीने चलेगा इसके बाद जून मे तारा अस्त होने के कारण फिर शादियों पर विराम लग जाऐगा। इसी सीजन में दो बडे मुहूर्त है जिसमे लगभग हर समाज के शादी के सम्मेलन होने के आसार है।

पहला मुहूर्त  जिसमें आखातीज (30 अप्रैल) और पीपल पूर्णिमा (12 मई) के अबूझ मुहूर्त भी हैं। यही वजह है कि इस बार इन 2 महीनों में शहर सहित जिले भर में डेढ़ हजार से अधिक शादियां होने का अनुमान है, जिनमें आखातीज के सामूहिक विवाह सम्मेलन भी शामिल है। यही वजह है कि इन दो महीनों में बैंड, बाजा और बारात की धूम के साथ ही बाजार में भी बूम आने की पूरी उम्मीद है। ज्योतिषियों के अनुसार 14 अप्रैल से 8 जून तक विवाह के कुल 29 मुहूर्त हैं।

बाजार हुआ गुलजार, बढ़ी भीड़
इस सहालगी सीजन में मंडी से लेकर बाजार तक गुलजार रहेगा। यही वजह है कि बाजार में भीड़ बढ़ गई है, वहीं लोग शादी-विवाह की तैयारियों में जुटे हैं। शहर के सभी मैरिज हाउस और गार्डन बुक हो चुके हैं। डीजे, बैंड, घोड़ा और बग्घी वालों की भी बुकिंग हो गई है। वे विवाह के शुभ मुहूर्त को लेकर उत्साहित हैं। वहीं बाजार के कारोबारियों का कहना है कि शादियों का सीजन शुरू होने से व्यापार में उठाव आने की उम्मीद हैं। इस बार फसल भी अच्छी आई है और किसान खरीददारी करने के लिए लगातार बाजार में आने लगे हैं। शादियों के लिए आर्डर आने लगे हैं।

सोने-चांदी से बिगाड़ा बजट
ज्वैलर्स मुकेश सोनी के अनुसार दीपोत्सव के बाद शादी-ब्याह के इस सीजन में चांदी के गहनों की जमकर खरीदी होती है। वर्तमान में चांदी कीमत 95 हजार रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। वहीं सोना भी 93 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास है।

इलेक्ट्रॉनिक सामानों की बढ़ी मांग शादी आयोजक गिफ्ट देने के
लिए कलर, फ्रीज, एलईडी की मांग कर रहे हैं। इसके चलते इलेक्ट्रॉनिक आइटम के बाजार में भी तेजी बनी हुई है। इलेक्ट्रॉनिक शोरूम संचालक  ने बताया शादी और गर्मी के चलते कूलर, एसी, एलईडी और फ्रिज की अच्छी डिमांड है।

कपड़ा बाजार में सबसे ज्यादा चमक इन दिनों सबसे ज्यादा
चमक शहर के कपड़ा बाजार में है। यही वजह है कि साड़ी बाजार में अभी अच्छा रुझान है। लहंगे, साड़ियों की जोरदार खरीदारी बनी हुई है। व्यापारियो
  के अनुसार वर्क वाली, लहंगे की अच्छी डिमांड है। साथ ही महिलाएं फैशन व गर्मी के चलते कम वजन वाली और ट्रेंडिंग साड़ियों पर अधिक ध्यान दे रही हैं।

बर्तनों की दुकानों पर भी भीड़ शहर के बाजार में बर्तनों की
दुकानों में भी अच्छी खासी रौनक है। शगुन के बतौर पीतल के बर्तनों की अधिक खरीदी की जा रही है। स्टील के बर्तनों की जमकर खरीदारी हो रही है। शादी वालों की मांग से शहर में किराना कारोबार बढ़ गया है। किराने की दुकानों पर सुबह से देर रात तक ग्राहकों की भीड़ जुट रही है।