SHIVPURI NEWS - सरपंच और सेक्रेटरी की रिश्वत मांगते आडियो मोबाइल में कैद

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के कलेक्ट्रेट कार्यालय पर आज एक परिवार शिकायत लेकर पहुंचा कि हमारे गांव के सरपंच और सचिव हमारी प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किस्त हमारे खाते में नहीं डलवा रहे हैंं और वहीं 10 हजार रुपये की रिश्ता मांग रहे हैं कह रहे हैं कि 10 हजार रुपये दे दो। फिर दूसरी किस्त डल जायेगी। बताया जा रहा हैं कि सरपंच का कहना हैं कि तुमने हमें वोट नहीं दिए हैं तो तो बिल्कुल भी नहीं डाले जाएंगे पैसे,दूसरी किस्त ना आने के कारण हम बहुत परेशान बने हुए हैं। रिश्वत मांगने वाली ओडियो भी युवक के पास मौजूद हैं।

जानकारी के अनुसार सिपेरा जाटव पुत्र पतुओं जाटव निवासी ग्राम दुल्हारा तहसील पोहरी के रहने वाले सिपेरा जाटव पुत्र पतुओं  जाटव   ने बताया कि मेरे गांव दुलारा का सरपंच दिनेश धाकड़, सेक्रेटरी शशीकांत के द्वारा पैसों की मांग की जा रही है उनके द्वारा मुझसे दूसरी किश्त डलवाने हेतु 10 हजार रुपये की मांग की जा रही है। हम गरीब मजदूर आदमी हैं पैसे कहां से देंगे। इस तरह शासन से मिलने वाली पी.एम. आवास की दूसरी किश्त नहीं डाली जा रही है इस कारण में बहुत दुखी हूं।

सरपंच द्वारा वोट न देने की धमकी देकर बेवजह धमकाया एवं परेशान किया जा रहा है। और बोला जा रहा है कि तुमने हमने हमें वोट नहीं दिए तुम्हारी किस्त नहीं डाली जायेगी। मेरे द्वारा पूर्व में भी कलेक्टर महोदय जी को आवेदन दिया गया है लेकिन आज दिनांक तक उसकी कोई भी सुनवाई नहीं हुई है। युवक के पास रिश्वत मांगने की ओडियों भी मौजूद हैं।