शिवपुरी। शिवपुरी के माधव टाइगर रिजर्व में टाइगरो के आने के कारण तेंदुआ लगातार अपनी सीमा क्रॉस कर रहे है। माधव टाइगर रिजर्व मे वर्तमान समय में 6 टाइगर खुले मे विचरण कर रहे है। इनमे से 2 टाइगर के शावक है। माधव टाइगर रिजर्व में टाइगर आने से पूर्व तेंदुओ का ही राज था लेकिन टाइगर आने के कारण तेंदुआ जंगल से अक्सर बाहर निकल रहे है।
वर्तमान की बात करे तो आगामी 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक माधव टाइगर रिजर्व के बीचो बीच शिवपुरी का प्रसिद्ध बलारी माता का मेले का आयोजन होना है। प्रशासन ने मेले के लिए गाइड लाइन जारी कर दी है वही नरवर की ओर से आने वाले भक्तो के लिए नए मार्ग भी खोल दिए गए है।
शिवपुरी के माधव टाइगर रिजर्व में वन्य जीवों की गतिविधियां बढ़ गई हैं
नरवर-शिवपुरी मार्ग पर बुधवार रात को पर्यटक सोनू जैन को नरवर लेक फोर्ट के पास एक तेंदुआ दिखा। शिकार की तलाश में बैठे इस तेंदुए की तस्वीर उन्होंने अपने कैमरे में कैद कर ली,तेंदुए ने बडे आराम से फोटो सेशन कराया है। अब यह वीडियो सोशल पर वायरल हो रहा है। यह मार्ग नवरात्रि के अवसर पर बलारी माता मंदिर का मार्ग श्रद्धालुओं के लिए खोला गया है। मंगलवार को दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं को दो तेंदुए दिखाई दिए। श्रद्धालुओं ने हिरणों का झुंड भी देखा।
मेले को लेकर सतर्कता बरत रहा वन विभाग
बलारपुर में 3 से 5 अप्रैल तक वार्षिक मेला आयोजित होगा। इस मेले में हजारों श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए आते हैं। वन्यजीवों की मौजूदगी को देखते हुए प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है। प्रशासन का लक्ष्य है कि श्रद्धालु सुरक्षित रहें और बिना किसी परेशानी के दर्शन कर सकें।