अनिल कुशवाह शिवपुरी। आज 1 अप्रैल है और वित्तीय वर्ष की शुरूआत हो चुकी है। 1 अप्रैल से शराब की दुकानो की नई दुकानों की भी शुरुआत होती है। शिवपुरी शहर की तीन कलारियो का विरोध शुरू हो चुका है। पुरानी शिवपुरी में स्थित एक कलारी को हटवाने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, वार्ड 20 के पार्षद विजय शर्मा और भाजपा नेता हरिओम राठौर के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं,वही शहर की ग्वालियर बाईपास स्थित शराब की दुकान के विरोध में एक ज्ञापन कलेक्टर शिवपुरी के पास पहुंचा है आवेदन कर्ता ने पोहरी विधायक पर गंभीर आरोप लगाए है वही कमलागंज में लक्ष्मी निवास में खुल रही शराब की दुकान के विरोध में स्थानीय महिलाए कलेक्टर के पास अपना विरोध दर्ज कराने पहुंची थी।
पार्षद विजय बिंदास की मुहिम अनिश्चितकालीन धरने पर पहुंची
शिवपुरी। देहात थाना क्षेत्र में नीलगर चौराहे पर वार्ड क्रमांक 20 में स्थित कलारी को हटाने के लिए मंगलवार आज से धरना शुरू कर दिया गया है। नीलगर चौराहे पर राजपुरा रोड स्थित कलारी को हटाने के लिए वार्ड क्रमांक-19 व 20 के लोग पिछले कई सालों से मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह कलारी नीलगर चौराहे पर स्थित दो सरकारी स्कूलों से सौ मीटर की परिधि में है। इसके अलावा कलारी के सामने से जाने वाली सैकड़ों छात्राओं के साथ शराबी अभद्रता करते हैं। वहीं दूसरे ओर इस कलारी के कारण दोनों की वार्डों के कई युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं।
दो साल से अधिकारियों को शिकायत दर्ज कराई जा रही है, परंतु अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। यही कारण है कि 01 अप्रैल को सैंकड़ों लोग कलारी हटाने के लिए कलारी के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे। इसी को लेकर आज पार्षद विजय विदांस व सांसद प्रतिनिधि हरिओम राठौर ने दर्जनों युवाओं के साथ जाकर वार्डवासियों को धरना प्रदर्शन के लिए आमंत्रण दिया था।
इस क्रम में आज सुबह 8 बजे से शुरू हुए धरने में प्रदर्शनकारियों ने शराब दुकान हटाने की मांग की है। पार्षद विजय शर्मा के अनुसार, दुकान के आसपास मंदिर और स्कूल हैं। इससे स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि पहले भी कई बार आवेदन दिए जा चुके हैं।
नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने जनता की मांग का समर्थन किया है। वह प्रशासन से जल्द निर्णय लेने की अपील करेंगी। पहले भी नगर पालिका ने दुकान हटाने का प्रयास किया था। भाजपा नेता हरिओम राठौर ने कहा कि जब तक दुकान नहीं हटेगी, शांतिपूर्ण धरना जारी रहेगा। धरने में शामिल पिस्ता बाई ने बताया कि उनके पति मजदूरी के पैसे शराब में खर्च कर देते हैं। इससे परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। एक अन्य महिला रामवती ने कहा कि उनके घर के पास की शराब दुकान के कारण शराबी चबूतरे पर बैठकर शराब पीते हैं। वे गाली-गलौज करते हैं, जिससे परिवार को परेशानी होती है।
प्रदीप भाटी पहुंचे कलेक्टर के पास
ग्वालियर बाईपास पर सरकार के आदेशों के नियमों की अवहेलना कर तथा स्थान एवं दूरी संबंधी विनियम राष्ट्रीय / राज्य मार्ग, स्थानीय निकाय स्कूल/मंदिर और पंजीकरण व म.प्र.शासन के नियमों का खुलेआम उल्लंघन कर अपने ग्वालियर बाईपास चौराहे पर स्थित प्लॉट पर टीन सेट की दुकान बनबाकर शराब की दुकान कोमेश शिवहरे ठेकेदार से मिलकर शराब की दुकान/कलारी खुलवाने से. बाईपास के वार्ड नम्बर-39 के रिहायचीयों को परेशानी के कारण उक्त शराब की दुकान को तत्काल बंद किये जाने बाबत एक आवेदन कलेक्टर के पास पहुंचा है।
वर्तमान पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह एवं उसके भतीजे गुरुदत्त कुशवाह अपने निजी जमीन पर एक टीनशेड लगवाकर दुकान का निर्माण करा रहे है इस दुकान में शराब की दुकान खोली जानी है। इस दुकान के सामने ही मंदिर है और एक स्कूल है। शासन का नियम है कि मंदिर और स्कूल के पास शराब की दुकान नहीं खोली जाए,लेकिन विधायक के प्रभाव के कारण इस दुकान पर कार्यवाही नहीं हो रही है।
लक्ष्मीनिवास वाली दुकान पर भी आपत्ति
आज कमालगंज में स्थित लक्ष्मी निवास के पास रहने वाली महिलाए और पुरुष भी कमलागंज वाली कलारी का विरोध करने कलेक्टर के पास पहुंचे थे। महिलाओ का कहना था कि पिछले वर्ष यह दुकान लक्ष्मीनिवास के सामने थी अब यह दुकान लक्ष्मीनिवास में ही शिफ्ट हो रही है। पास में कई अन्य दुकानें और घर है दुकानों पर महिलाएं काम करती है एवं शाम के समय महिलाओं का निकलना मुश्किल हो जाऐगा।