शिवपुरी। अपने चार दिवसीय संसदीय क्षेत्र प्रवास के अंतर्गत केंद्रीय मंत्री एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज शिवपुरी के वीरा गांव पहुँचे, जहाँ उन्होंने पिछले माह एक सड़क दुर्घटना में असमय दिवंगत हुए तीन होनहार युवा भाई बहन -अंकित राय, सत्यम राय और वैष्णवी राय को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवार से मिलकर अपनी बहन शोक-संवेदना व्यक्त की।
लोडिंग वाहन के साथ हुआ था यह हृदय विदारक हादसा
विदित हो कि यह हृदय विदारक घटना पिछले माह करैरा थाना अंतर्गत फोरलेन हाईवे पर महुअर पुल के पास घटित हुई थी, जब मोटरसाइकिल से जा रहे तीनों भाई बहन को तीन पहिया लोडिंग वाहन ने टक्कर मार दी थी । जिसमें एक ही परिवार के अंकित राय, उनके चचेरे भाई सत्यम राय और चचेरी बहन वैष्णवी राय की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। तीनों भाई-बहन झाँसी (उत्तर प्रदेश) में एक पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे।
केंद्रीय मंत्री ने परिवार को ढांढस बँधाया
सिंधिया ने आज मृतक युवा बच्चों के पिता अशोक राय एवं सुरेंद्र राय से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और कहा कि वह अपना संयम बनाये और परिवार को भी हिम्मत दें। उन्होंने कहा कि इस दुःखद घड़ी में मैं आपके परिवार के साथ हूँ।