SHIVPURI NEWS - पत्रकारिता की आड़ में जहरीला नशा एवं सट्टा का कारोबार, सिंधिया से शिकायत

Bhopal Samachar

कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस क्षेत्र के वार्ड नं. 03 इन्द्रा कॉलोनी मोहरा रोड पर खुलेआम पत्रकारिता की आड़ में नशीले पदार्थों का कारोबार खुलेआम चल रहा हैं,वहीं बताया जा रहा हैं कि इस संबंध में शिकायतकर्ता ने एक शिकायती आवेदन सिंधिया जी को सौंपा हुए कार्यवाही की मांग की हैं। इस नशे से कारण हमारी युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही हैं लोगों के घर टूट रहे हैं,इसलिए इस पर रोक लगाती अति आवश्यक हैं।

जानकारी के अनुसार वीरभान सिंह यादव ने सिंधिया जी को आवेदन सौंपते हुए कार्यवाही की मांग ही हैं वीरभान सिंह यादव ने बताया कि कोलारस के वार्ड नं. 03 इन्द्रा कॉलोनी मोहरा रोड पर खुलेआम विनोद सिकरवार पुत्र रामप्रकाश सिकरवार, उमंग सिकरवार पुत्र विनोद सिकरवार द्वारा जहरीला नशा जैसे गांजा, चरस, स्मैक बेचा जा रहा है जिससे कोलारस शहर में निवासरत युवा पीढ़ी का भविष्य खतरे में है और कई युवा नशे के अत्यधिक आदि हो चुके है इस कारण उनके परिवार के सदस्यों का भी जीवन नरकमय हो गया है एवं उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा सट्टा भी खिलाया जा रहा है।

जिसके कुछ सबूत भी मौजूद है उपरोक्त व्यक्तियों के विरूद्ध कई बार कई अधिकारियों को भी शिकायती आवेदन दिये है लेकिन उपरोक्त व्यक्तियों के भय एवं पत्रकारिता के चक्कर में उपरोक्त व्यक्तियों पर आज तक कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की गई है और धड़ल्ले से अपना व्यापार कर रहे है यदि उपरोक्त व्यक्तियों को शीघ्र नहीं रोका गया तो आने वाली पीढ़ी का भविष्य भी अंधकारमय हो जावेगा।