शिवपुरी। जिला रोजगार कार्यालय, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र और शासकीय आईटीआई संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में 24 अप्रैल को शासकीय आईटीआई शिवपुरी में प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बेरोजगार युवक युवतियां भर्ती एवं अप्रेंटिशिप के लिए भाग ले सकते हैं, जिसमें विभिन्न निजी क्षेत्र की 15 कंपनियां भाग लेंगी। आवेदक अपने साथ रोजगार पंजीयन, समग्र आईडी, अंक सूची की छाया प्रति और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ रोजगार मेले में उपस्थित हो सकते हैं।
जिला रोजगार अधिकारी स्वप्निल श्रीवास्तव ने बताया कि मेले में जे बी मंघाराम फूड्स प्राइवेट लिमिटेड ग्वालियर, संजीरा रिक्रूटमेंट सर्विस पीथमपुर इंदौर, ईगल सिक्योरिटी सर्विस एंड गुरु कृपा कंसलटेंट शिवपुरी, चैकमेट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड अहमदाबाद गुजरात, आयसर अकैडमी शिवपुरी, एल आई सी शिवपुरी, एसबीआई इंश्योरेंस शिवपुरी, इंडसिंड बैंक शिवपुरी, एचडीएफसी फाइनेंशियल सर्विस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई लाइफ इंश्योरेंस, शिवम फैसिलिटी मैनेजमेंट प्लेसमेंट सर्विस देवास, भगवती प्रोडक्ट लिमिटेड नोएडा, टेक्निको इंडस्टरीज लिमिटेड गुजरात, आमधाने कंसलटेंट आदि द्वारा अप्रेंटिसशिप और विभिन्न पदों के लिए युवाओं की भर्ती की जाएगी।