SHIVPURI NEWS - सरकारी कुएं की खोज करेंगे कमिश्नर ग्वालियर, शिवपुरी प्रशासन तलाश नही पाया

Bhopal Samachar

शिवपुरी। ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक ने धरातल से सालों पुराना सरकारी कुआं ही गायब कर दिया है। कुएं की जगह पक्का मकान खड़ा कर दिया है। जिला स्तर पर मामले की शिकायतें करने पर भी हल नहीं निकला। इसलिए अब कमिश्नर ग्वालियर से शिकायत की है।

नरवर तहसील के ग्राम भैंसा निवासी सोनू तिवारी, सरपंच कल्याण सिंह रावत, राजकुमारी तिवारी, अरविंद, कपिल आदि ने शुक्रवार को कमिश्नर से शिकायत की है। ग्रामीणों का कहना है कि रोजगार सहायक बृजेश तिवारी ने भैंसा गांव के तिवारी मोहल्ले के सालों पुराने सरकारी कुआं को अपने आधिपत्य में ले लिया। उस कुएं को पाटकर पक्का मकान बनवा दिया है।

विरोध करने पर रोजगार सहायक कहता है कि तुम्हे जहां शिकायत करनी है करो, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी कुआं की सफाई कराकर वापस उसी स्वरूप में लाया जाए। कुआं गायब कर देने से ग्रामीणों को पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।