शिवपुरी। शिवपुरी शहर के देहात थाना पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफतार किया है। पकडे गए स्मैक तस्कर से देहात थाना पुलिस ने 36.32 ग्राम स्मैक जब्त की है। पकडी गई स्मैक की कीमत 7 लाख 20 हजार रूपए की कीमत बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी एक हत्या के मामले में 10 साल की सजा काटकर आया है। युवक पर कोतवाली थाने में भी अपराध दर्ज है।
देहात थाना प्रभारी रत्नेश यादव ने बताया कि देहात थाना पुलिस वरिश्ठ अधिकारियो के निर्देशन में जीरो टैरोलेंस की नीति पर काम कर रही है। इसी क्रम मे मुखबिर से सूचना मिली की एक युवक हवाई पट्टी नर्सरी के पास लुधावली शिवपुरी के पास नशीला पदार्थ बेचने की फिराक में खडा हुआ है।
देहात थानाा पुलिस बल ने मौके पर पहुंची तो एक युवक खडा हुआ था,उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम निरपत रावत पुत्र धरमू रावत उम्र 47 साल निवासी बिलोकला हाल रातौर रोड फतेहपुर थाना कोतवाली जिला शिवपुरी का रहना बताया। युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से 36.32 ग्राम स्मैक जब्त की है। पकडी गई स्मैक की कीमत 7 लाख 20 हजार रूपए की कीमत बताई जा रही है।
देहात थाना पुलिस ने आरोपी युवक के विरुद्ध अपराध धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया। बताया जा रहा है कि पकडा गया तस्कर हत्या के मामले में 10 साल की सजा काटकर जेल से आया है। वही आरोपी युवक पर कोतवाली थाने में भी नशे के पदार्थो की तस्करी के मामले दर्ज है।