SHIVPURI NEWS - भाजपा के शासन में धार्मिक मेला मे अवैध वसूली, अब हिसाब नहीं-जांच की मांग

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी के माधव टाइगर रिजर्व की सीमा मे स्थित प्राचीन मॉ बालारी का मंदिर है इस मंदिर पर सालो से चैत्र की नवदुर्गा में मेले का आयोजन होता है। जिसमें लाखों लोग माता के दर्शन करने पहुंचते है। यह मंदिर टाइगर रिजर्व की सीमा में स्थित है,इस मेले के आयोजन के समय दर्शनार्थियों से नियम विरुद्ध वसूली वन विभाग के द्वारा की गई थी। इस वसूली के नियम और हिसाब पर मप्र कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव एवं चंबल संभाग के संगठन प्रभारी अनिल उत्साही ने सवाल उठाए है।

 अनिल उत्साही ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया जिला शिवपुरी का ऐतिहासिक आदिवासी संस्कृति का प्राचीन बलारी मेला प्रतिवर्ष चैत्र माह की नवदुर्गा में पंचमी से सप्तमी तक आयोजित होता है। वर्तमान में बलारी माता का क्षेत्र माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी द्वारा अधिग्रहण कर लिया गया है। उक्त मेले में भक्तगण, दर्शनार्थी, व्यापारी पैदल, साइकिल, मोटरसाइकिल, जीप, ट्रैक्टर, बसों आदि से माता के दर्शन करने इस मेले के आयोजन में माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी में पिछले 10-15 वर्षों से माता बलारी के भक्तों से, वाहन चालकों से लगातार अवैध वसूली नियम विरुद्ध की जा रही है।

इस वर्ष के मेले के आयोजन के पूर्व मेरे द्वारा शासन-प्रशासन को माधव राष्ट्रीय उद्यान द्वारा की जाने वाली अवैध वसूली रोकने हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किये थे। कलेक्टर महोदय जिला शिवपुरी की साप्ताहिक जनसुनवाई में भी अवैध वसूली रोकने हेतु आवेदन पत्र दिया था, उसके उपरांत भी माधव राष्ट्रीय उद्यान के अधिकारियों/कर्मचारियों ने नियम विरुद्ध अवैध वसूली की गयी जिसका कोई भी हिसाब किताब माधव राष्ट्रीय उद्यान द्वारा नहीं रखा जाता। इस धार्मिक मेले में भी राम भक्तों की भाजपा सरकार में दर्शनार्थियों, दुकानदारों से नियम विरूद्ध की गयी अवैध वसूली के विरोध में शासन-प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। अनिल उत्साही ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि माधव राष्ट्रीय उद्यान द्वारा की गयी अवैध वसूली की निष्पक्ष जांच कर दोषी कर्मचारी / अधिकारियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जावे।