SHIVPURI NEWS - कोलारस मे आधार बंद, शिवपुरी आना पड रहा है लोगो को

Bhopal Samachar

कोलारस। नया आधार कार्ड बनवाने आधार कार्ड में सुधार करवाने यानी की अपडेट करवाने के लिए कोलारस नगर से लेकर ग्रामीण अंचलों के पुरुष महिला छोटे-छोटे बच्चे इतनी भीषण गर्मी में शिवपुरी में संचालित आधार केदो पर जाने को विवश है ऐसा नहीं है कि शिवपुरी में संचारित आधार सेंटरों पर जाने के बाद तुरंत ही कार्य हो जाता है वहां पर भी भीड़ होने के चलते लोग परेशान हो रहे हैं कोलारस नगर में कुछ दिनों से आधार सेंटर बंद होने के चलते यह परेशानी आम जनता को झेलनी पड़ रही है।

इस समय आवास योजना से लेकर स्कूलों में आधार अपडेट एवं नए एडमिशन सहित शासन की कई योजनाएं संचारित हो रही है जन्मे आधार का होना आवश्यक है आधार कार्ड न होने एवं अपडेट ना होने के चलते कई लोग सरकार की जन्म हितकारी योजनाओं के लाभ से वंचित बने हुए हैं प्रशासन के अधिकारियों को पता होने के बावजूद भी कोलारस में आधार सेंटर अभी तक चालू नहीं हुए हैं जिसका खामियाजा आम जनता को उठाना पड़ रहा है और मजबूरी बश आधार कार्ड बनवाने आधार कार्ड में सुधार करवाने के लिए  तेज धूप में शिवपुरी जाना पड़ रहा है और शिवपुरी में संचालित आधार केदो के बाहर बैठकर इस भीषण गर्मी में अपना नंबर आने का इंतजार करते है।

इनका कहना है
कोलारस में एक मशीन बैंक ऑफ़ इंडिया में चल रही है जो छोटे बच्चों के आधार का कार्य करती है एक सप्ताह के अंदर यहां पर दो मशीन चालू हो जाएंगे और 15 दिवस में दो-तीन मशीन है और शुरू कर दी जाएगी जो की रजिस्टर्ड हो चुकी है इस समस्या से पूरी तरह से हम लोगों को छुटकारा मिल जाएगा अनूप श्रीवास्तव
एसडीएम कोलारस