SHIVPURI NEWS - करैरा में मां-बेटे और पिता की जूतों से की दबंगों ने मारपीट, बटाई का मामला

Bhopal Samachar

करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम चौका में दबंगों द्वारा एक परिवार के साथ जूतों से मारपीट का मामला सामने आया हैं जिसमें पीड़ित परिवार ने बताया कि हम गांव के ही रहने वाले एक यादव की 11 बीघा जमीन को बटाई से लेकर उसपर खेती कर रहे थे,इसमें 3 हिस्से थे,और तीसरा हिस्सेदार खेत पर आया और हमारे कटे हुए पुराओं को उठा रहा था,इसपर हमने कहा कि भाई यह क्या कर रहे हो,तुम अपना काम करों। 

जिसके बाद उसमें हमसे जातिसूचक गालियां देनी शुरू कर दी। पीड़ित परिवार के बेटे ने बताया कि उन लोगों ने मेरी 48 वर्षीय मां और पिता के साथ जूता-जप्पलों से मारपीट कर दी। हम करैरा थाने पहुंचे तो वहां पर हमारी शिकायत दर्ज नहीं की गई। इसलिए आज हमने पुलिस अधीक्षक साहब को आवेदन दिया हैं।  

जानकारी के अनुसार ग्राम चौका थाना करैरा के रहने वाले मनीष जाटव पुत्र वृंदावन जाटव उम्र 25 वर्ष ने बताया कि रविवार को जब में अपने खेत पर गेहूं की फसल का पूरा (पुआल) बांधने के लिए गलाने गया था, तभी गांव के ही राजू यादव, मुकेश यादव और सतेंद्र यादव ने जबरन उसका पूरा उठा लिया। जब मैंने  इसका विरोध किया तो आरोपियों ने मुझे जातिसूचक गालियाँ दीं और मेरी जूतों से बेरहमी से मारपीट कर दी। शोर सुनकर बचाने आए मेरे माता-पिता फूलवती जाटव और वृंदावन जाटव को भी आरोपियों ने जूतों से पीटा और मारपीट की।

युवक ने बताया कि हम मनीराम यादव की 11 बीघा खेती को बटाई से कर रहे थे,ऐसे में तीसरा हिस्जसे दार ने हमारे साथ मारपीट की हैं। इसके बाद युवक करैरा थाने शिकायत करने पहुंचा तो पुलिस ने उसकी कोई सुनवाई नहीं की,जिसके बाद आज युवक पुलिस अधीक्षक के पास आवेदन लेकर पहुंचा और पूरी घटना बताई।