SHIVPURI NEWS - बिजली चोर पकड़वाओ,इनाम पाओ, विभाग का टैरिफ प्लान जारी, रोजगार का अवसर

Bhopal Samachar

शिवपुरी। बिजली चोरी की सटीक सूचना देने पर कंपनी सूचना देने वाले को 10% प्रोत्साहन राशि देती है। यह प्रोत्साहन राशि को दो हिस्सों में दी जाएगी। बिजली चोरी की सूचना प्रमाणित होने पर कुल अधिरोपित राशि से 5% और फिर संबंधित से उक्त राशि वसूली जाने के बाद सूचनाकर्ता को शेष 5% राशि बतौर प्रोत्साहन के रूप दी जाएगी। यही नहीं अब आउटसोर्स स्टाफ को भी कंपनी की ओर से से वसूली गई राशि पर 2.5% प्रोत्साहन बतौर देगी। बिजली चोरी से हो रहे नुकसान से उबरने के लिए कंपनी यह कवायद कर रही है।

जानकारी के मुताबिक बिजली चोरी रोकने के लिए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी पारितोषिक योजना चला रही है। बिजली चोरी रोकने की सूचना देने पर प्रकरण बनाने व राशि वसूली होने पर सूचनाकर्ता को 10% प्रोत्साहन राशि दी जाती है। अब योजना में संशोधन दिया है। बिजली चोरी की सूचना सही पाए जाने पर सूचनाकर्ता को 5% राशि का भुगतान करेगी। अंतिम निर्धारण आदेश के तुरंत बाद ही उक्त राशि का भुगतान किया जाएगा। जबकि शेष 5% राशि पूरी वसूली के बाद सूचनाकर्ता को दी जाएगी।

वहीं कंपनी में कार्यरत नियमित कर्मचारी, संविदा, आउटसोर्स कर्मचारी को भी सूचनाकर्ता के रूप में शामिल किया है। सूचना सही पाए जाने एवं जारी किए अंतिम निर्धारण अर्धारण आदेश की पूर्ण वसूली होने पर 1% प्रतिशत प्रोत्साहन राशि के रूप में दी जाएगी। कंपनी का मानना है कि विभिन्न परिसरों की जांच एवं जांच के बाद बनाए गए पंचनामा के आधार पर आरोपी के खिलाफ निकाली गई राशि की वसूली में सभी कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है।

स्टाफ को 2.5% राशि मिलेगी
कंपनी ने विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ जांच एवं वसूली कार्य में लगे आउटसोर्स कर्मचारियों को भी पारितोषिक योजना में शामिल किया है। बिजली चोरी प्रकरणों में राशि वसूलने पर 2.5% प्रोत्साहन राशि संबंधितों को समान रूप में दी जाएगी। कंपनी ने अब पारितोषिक योजना की पूरी जानकारी जैसे बिलिंग, भुगतान से संबंधित गतिविधियों को ऑनलाइन कर दिया गया है।

सूचना सही पाए जाने पर दो खंडों में राशि मिलेगी
बिजली चोरी की सूचना देने वाले को 10% प्रोत्साहन राशि का प्रावधान है। अब इसे दो हिस्सों में कर दिया है। सूचना सही पाए जाने पर अधिरोपित राशि का निर्धारण होने के साथ ही 5% राशि दी जाएगी। फिर वसूली होने पर शेष 5% राशि का भुगतान होगा। आउटसोर्स स्टाफ को भी राशि वसूलने पर 2.5% प्रोत्साहन का प्रावधान रखा है। - श्रवण पटेल, डीजीएम, बिजली कंपनी डिवीजन शिवपुरी-1

पोर्टल या उपाय एप के जरिए सूचना दे सकते हैं
कोई भी व्यक्ति बिजली के अवैध उपयोग के संबंध में सूचना कंपनी मुख्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय में मुख्य महाप्रबंधक, शहर वृत्त कार्यालय के के महाप्रबंधकों को लिखित अथवा मोबाइल पर भी दे सकता है।