SHIVPURI NEWS - करैरा में व्यापारी का हनीट्रैप, वीडियो वायरल करने की धमकी, महिला गिरफ्तार

Bhopal Samachar

करैरा।  करैरा के एक व्यापारी को एक महिला व उसके साथियों द्वारा ब्लैकमेल किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित विवेक जैन पुत्र स्व. राजेन्द्र जैन उम्र 33 वर्ष निवासी ब्लॉक वाली गली करैरा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि दिनांक 7 अप्रैल को दोपहर लगभग 2:15 बजे जब वह घर से निकला, तो एसबीआई बैंक के पास उसे कृष्णा शर्मा नाम की एक महिला मिली। वह पहले से परिचित थी और उसने टीला रोड तक छोड़ने का निवेदन किया।

विवेक के अनुसार, वह महिला को उसकी बताई गई जगह तक छोड़ने गया, जहाँ उसने विवेक को कमरे के अंदर आने को कहा। जैसे ही विवेक कमरे में पहुंचा, वहां पहले से मौजूद दो युवक सुरेन्द्र उर्फ शिरु रावत निवासी खिरिका गोराघाट (दतिया) और भरत तिवारी निवासी बमरौली ने दरवाजा बंद कर लिया।

तीनों ने मिलकर विवेक को धमकाया और जबरन कृष्णा शर्मा के साथ अश्लील वीडियो बनाना शुरू कर दिया। महिला उस पर लेट गई और उसके कपड़े उतारने लगी, जबकि दोनों युवक वीडियो बना रहे थे। विरोध करने पर आरोपियों ने कहा कि तुम्हारी वीडियो बना ली है, अब 1 लाख 50 हजार रुपये दो, नहीं तो वीडियो वायरल कर देंगे। किसी तरह विवेक ने खुद को छुड़ाया और वहां से भागकर मंडी में अपने भाई को पूरी घटना की जानकारी दी। पीड़ित की शिकायत पर करैरा पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 308 (2) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार
थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह छावई एवं उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी कृष्णा शर्मा पत्नी मनीष शर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम बांसगढ़ तथा सुरेन्द्र उर्फ शिरु रावत पुत्र हरभजन रावत उम्र 33 वर्ष निवासी खिरिका गोराघाट, हाल निवासी लोक सेवा केंद्र के पास टीला रोड करैरा को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं तीसरा आरोपी भरत तिवारी फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।