शिवपुरी। शिवपुरी शहर के नवाब साहब रोड थाना यातायात के सामने एक युवक शादी से लौटकर घर वापस आ रहा था। वहीं उसके घर से बाहर दो लोग पहले से ही खड़े थे और गाली—गलौंच कर रहे थे। तभी युवक ने कहा कि भाई गाली क्यों दे रहे हो तो वह मुझे गालियां देकर बोले कि तू कौन होता है हमसे कुछ कहने वाला,जिसके बाद उन्होंने लात घूसों से मेरी मारपीट कर दी।
जानकारी के अनुसार निवासी नवाब साहब रोड यातायात थाने के सामने रहने वाले सुरेन्द्र वर्मा पुत्र रामस्वरूप वर्मा उम्र 36 साल ने बताया कि 16 अप्रैल 2025 के रात्रि करीबन 11 बजे की बात है। मैं शादी से घर लौटकर आया तो मेरे घर के बाहर गजेन्द्र रावत और अंश रावत गाली गलोच कर रहे थे। तो मैने दोनों से बोला कि यहाँ गाली गलौज क्यो कर रहे हो इसी बात पर से दोनो मुझे माँ-बहन की गंदी-गंदी गालियाँ देने लगे। मैने गालियों देने से मना किया तो गजेन्द रावत ने मेरे किसी नुकीली चीज से मारा जो मेरे सिर में लगा जिससे चोट होकर खून निकल आया और अंश रावत ने मेरी लात घूंसों से मारपीट करदी।
मौके पर चन्देश धाकड़ व प्रदीप धाकड़ मौजूद थे जिन्होने घटना टेंबी व बीच बचाव किया। फिर जाते-जाते दोनो मुझसे बोले की अगर थाने पर रिपोर्ट करने गया तो तुझे जान से खत्म कर देंगे। फिर मैं अपना इलाज कराने जिला चिकित्सालय शिवपुरी चला गया था उसके बाद थाना कोतवाली पर शिकायत करवाने पहुंचा।