SHIVPURI NEWS - यह खबर छपने को तैयार थी अखबार में। मीडिया को शादी के लड्डू या ब्रेकिंग न्यूज

Bhopal Samachar

एक्सरे @ललित मुदगल। शिवपुरी शहर की सिटी कोतवाली में रविवार की शाम शहर के आधी मीडिया मौजूद थी और अंदर एक शिव कॉलोनी में निवास करने वाली एक 23 साल की युवती अपनी बडी बहन के साथ बैठी थी। मामला उसके अफेयर में किए गए शादी के वादों का था,अब उसका प्रेमी शादी करने से इंकार करते हुए सगाई कर ली और मई के अंतिम सप्ताह में युवक की शादी है।

युवती कोतवाली में तीसरे बार अपने दैहिक शोषण का मामला दर्ज करवाने पहुंची थी सिटी कोतवाल उसकी एफआईआर करने को तैयार बैठे थे। शहर का हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण बेक्रिंग न्यूज लगभग 90 प्रतिशत तैयार भी हो चुकी थी केवल मीडियाकर्मी एफआईआर के इंतजार कर रहे थे,लेकिन अचानक से एक युवक का युवती के पास फोन आया और युवती सिटी कोतवाली से उठकर चली गई। अब शहर में यह मामला सबसे अधिक चर्चा का विषय है आपस में लोगों की शर्तें भी लगने लगी है कि एफआईआर होगी की नही।

शिव कॉलोनी में रहने वाली युवती का अफेयर शिवपुरी के भाजपा नेता के बेटे के साथ चल रहा था। युवती ने लगभग 15 पूर्व रोज सिटी कोतवाली में आवेदन दिया था इस आवेदन की भाषा थी कि मेरा अफेयर 2 साल से युवक के साथ चल रहा था। मुझसे शादी का वादा किया गया था,मेरे पिताजी का 15 साल पूर्व देहांत हो चुका है और मेरे भाई का भी 6 माह पूर्व देहांत हो गया है अब घर में हम मॉ और बेटी है।

जिस युवक से मेरा अफेयर चल रहा था। वह शादी करने को तैयार है लेकिन उसके परिवार वाले इस शादी के लिए तैयार नही है। अब युवक मेरे से बात नही कर रहा है इसलिए कोतवाली पुलिस मानवीय संवेदनाओं को देखते हुए उक्त युवक को कोतवाली बुलाए और मेरे से बात कराए,नहीं तो शादी के नाम पर मेरे दैहिक शोषण किया गया है उसका मामला दर्ज किया जाए।

रविवार की शाम 2 घंटे से अधिक युवती युवक पर मामला दर्ज कराने के लिए बैठी रही थी। कोतवाली पुलिस भी मामला दर्ज करने को तैयार थे,चूंकि मामला भाजपा के नेता के बेटे से जुडा हुआ था इसलिए शहर की राजनीति और मीडिया सक्रिय थी। सूत्रों का कहना है कि युवती को फिर शादी का आश्वासन दिया गया इसलिए वह कोतवाली से चली गई।

इस कहानी के तीनो पात्र की जानकारी पूरे शहर को है। युवती बार बार कोतवाली जाती है और उठकर वापस आ जाती है इसलिए अब युवती पर भी लोगों की उंगली उठने लगी है। जब पहली बार युवती कोतवाली पहुंची थी और मामला दर्ज नहीं करवाया था उस दिन लगतार सेटलमेंट की पोस्ट सोशल पर पोस्ट होती रही है। बीते रोज भी ऐसा ही हुआ लोग अपने हिसाब से लिख रहे थे कि प्रथम के पुत्र पर प्राथमिकी दर्ज होगी की नही।

प्रथम के पुत्र पर प्राथमिकी अब सबसे बड़ा सवाल

शहर का आज सबसे बड़ा सवाल यह बन गया है कि प्रथम के पुत्र पर प्राथमिकी दर्ज होगी नहीं,इस पर लोग आपस में शर्त लगना भी शुरू हो चुकी है। लोगों का कहना है कि कही यह युवती पुलिस और मीडिया का अपना कंधा तो नहीं बना रही है जैसे ही वह कोतवाली जाती है वैसे ही मीडिया सक्रिय हो जाती है,सूत्रों का कहना है कि युवती को फिर युवक के परिजनों की ओर से फिर आश्वासन दिया गया है लेकिन युवक की मई के अंतिम सप्ताह में शादी हैं। युवती केवल शादी की जिद पर अड़ी है,इधर युवक के परिजन उसकी शादी के जिद को छोड़कर हर जिद पूरी करने को तैयार है। इस केस के समीप के लोगो को कहना है कि मीडिया को इस शादी के लड्डू मिलेंगे या बलात्कार की ब्रेकिंग न्यूज,कुल मिलाकर मीडिया के हाथ खाली नहीं रहेगें।