शिवपुरी। वर्तमान समय में शादियों का सीजन चल रहा है,आज मंगलवार और बुधवार को शहर सहित ग्रामीण अंचलों में सबसे अधिक शादी है,बाजार में शादियों का सामान खरीदने शहर में आ रहे है। ऐसे में शिवपुरी शहर सहित जिले के अधिकांश एटीएम भूखे है। इनके पेट में नोट नहीं है इस कारण बाजार में शॉपिंग करने आ रहे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा ळै।
शहर में अधिकांश एटीएम मशीन इन दिनो या तो शटर लगाकर पूरी तरह से बंद पड़े है, अगर कोई खुले है तो वह सर्वर फेल या दूसरी किन्ही कारणों से पैसा नहीं दे रहे। हालात यह है कि शादियों के सीजन में लोग नकदी के लिए परेशान है और शहर में लगे 40 से अधिक एटीएम महज शोपीस बने हुए है। इधर शिकायतों के बाद भी बैंक प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहा।
जानकारी के मुताबिक शहर की बैंक शाखा व अन्य स्थानों पर मिलाकर अकेली एसबीआई के ही 28 एटीएम है। जबकि करीब 15 एटीएम दूसरी बैंकों के है। इनमें से बैंक शाखाओं के एटीएम जो कि है वही चालू हालत में है और दूसरे सभी एटीएम बंद जैसी स्थिति में है। मीडिया ने जब शहर के एटीएम की स्थिति देखी तो पता चला कि थीम रोड डीएफओ कार्यालय के सामने लगा एटीएम मशीन तो 15 दिन से शटर लगाकर बंद है। दूसरे अलग स्थानों पर लगे एटीएम भी बंद है। शहर के उत्कृष्ट विद्यालय से लगा एटीएम खुला है, लेकिन मशीन बंद पड़ी है। नकद पैसे निकालने के लिए लोग काफी परेशानी में है।
शहर सहित अंचल भर में एटीएम बंद
बैंक प्रबंधन की मानें शहर सहित अंचल भर में जो भी एटीएम है। उनमें पैसे डालने से लेकर उनकी देखरेख का काम एमएसएस कंपनी पर था। अब कंपनी का ठेका खत्म हो गया है और नया ठेका हिटाची कंपनी ने ले लिया है। अब नया कंपनी अपना सेटअप तैयार कर रही है। ऐसे में काम शुरू करने के लिए नई कंपनी समय चाहिए और इसी फेर में यह पूरी अव्यवस्था फैली हुई बताया जा रहा है कि आगामी 15 दिन और शहर के लोगों को परेशानी उठानी पड़ेगी। एटीएम बंद होने की यह गड़बड़ी अकेले शहर की नहीं, बल्कि जिले भर की है।
अपना पैसा निकालने मे परेशानी
एटीएम तो शटर लगाकर बंद पड़े है। ऐसे में काफी परेशानी आ रही है। कोई देखने व सुनने वाला नही है। समझ में नही आ रहा अपना ही पैसा निकालने में इतनी परेशानी है।
गिरीश मिश्रा, सेवानिवृत्त कर्मचारी
कंपनी का ठेका बदल गया है
हां यह बात सही है कि एटीएम मशीनों को देखरेख करने वाली कंपनी का ठेका बदल गया है। ऐसे में जिस नई कंपनी ने ठेका लिया है। वह अपना सेटअप जमा रही है। कुछ दिन और परेशानी है। इसके बाद पहले से बेहतर व्यवस्था होगी और लोगों को परेशान नही होना पड़ेगा
पंकज जैन चैनल मैनेजर एसबीआई शिवपुरी