शिवपुरी। शिवपुरी जिले से गायब हुआ युवक बलबीर का रहस्य अब गहराता जा रहा है। युवक का एक्सीडेंट हुआ लेकिन आज 4 दिन बाद भी युवक लापता है। घटनास्थल पर युवक नहीं मिला है और उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। परिजनों का कहना है कि उसका एक्सीडेंट वाली रात एंबुलेंस अस्पताल लेकर आई है,उसने इलाज कराया और वह फिर वह अस्पताल से गायब हुआ है। आज इस मामले को लेकर परिजनों ने एसपी शिवपुरी को एक शिकायती आवेदन दिया है।
पहले समझे मामले को
शिवपुरी जिले के पडोसी जिला श्योपुर जिले के विजयपुर तहसील के एक गांव मे निवास करने वाला युवक लापता हो गया है,युवक की बाइक क्षतिग्रस्त अवस्था में पिपरसमा रोड फोरलेन हाईवे पर मिली है। बाइक की स्थिति देखकर लगता है कि बाइक का एक्सीडेंट हुआ है लेकिन घटना स्थल पर युवक नहीं मिला है,युवक कोलारस से एक रिश्तेदार की शादी समारोह में शामिल होकर अकेला वापस अपने गांव जा रहा था,लेकिन घर नहीं पहुंचा इसके बाद परिजनों ने कोलारस थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है।
बताया जा रहा है कि युवक 14 अप्रैल की रात शादी के बाद से एम्बुलेंस की मदद से शिवपुरी के जिला अस्पताल पहुंचा,जबकि युवक की बाइक पिपरसमा रोड पर क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ी हुई मिली। वहीं एक्सीडेंट में एक फोर व्हीलर के कुछ पार्ट्स भी टूटे हुए पड़े मिले थे,लेकिन युवक एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल तो पहुंचा वो भी रात के करीबन 1 बजे,लेकिन वह सुबह बिना कुछ बताये,वहां से छुट्टी करवाकर इंट्री करके फरार हो गया। वहीं अस्पताल चौकी पर युवक को अज्ञात में दर्ज किया गया। ऐसे कैसे हो सकता है कि उसकी बाइक कहीं और,और वहीं ट्रीटमेंट के बाद कहा गया युवक,क्या हैं कारण जाने का,यह अभी एक रहस्य बना हुआ हैं।
जानकारी के अनुसार निवासी ग्राम बड़ौदा खुर्द तहसील विजयपुर जिला श्योपुर के रहने वाले भूरा कुशवाह पुत्र केदार कुशवाह ने बताया कि मेरा भाई गोलू उर्फ बलवीर कुशवाह जो कि कोलारस तमन्ना मैरिज गार्डन में अपने रिश्तेदार मोहन सिंह कुशवाह के बेटे की शादी में 14 अप्रैल को गया था और वह वहां पर रात 10:30 बजे के बाद खाना खाकर अपनी हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जिसका रजि. नंबर एम.पी. 31 जेड बी.2777 से अपने घर ग्राम बड़ौदा खुर्द तह विजयपुर जिला श्योपुर के लिए निकला था लेकिन यह दूसरे दिन तक घर नहीं पहुंचा तब हमारे द्वारा भाई की तलाश करने व उसके मोबा. 8201422152 पर संपर्क करने पर फोन बंद आ रहा है व आज 17 अप्रैल 2025 को पिपरसमा रोड फोरलेन के पास उसकी बाइक मिली है लेकिन भाई का कोई पता नहीं चला हैं।
बताया जा रहा है कि इस स्थान पर किसी फोर व्हीलर की हेडलाइट के टुकड़े भी टूटे मिले है। वहीं भूरा कुशवाह ने बताया कि हमने अपने भाई की गुमशुदगी 16 अप्रैल 2025 को कोलारस थाने ने दर्ज करा दी थी,लेकिन आज दिनांक तक हमारे भाई का कहीं कुछ भी पता नहीं चल सका हैं पता नहीं उसके साथ क्या हुआ। बलवीर के जीजाजी ने बताया कि बलवीर कुशवाह का रात 11 बजे एक्सीडेंट हुआ और उसको रात एक बजे एंबुलेंस अस्पताल लेकर आई है,लेकिन बलवीर सुबह गायब हो गया।
बलबीर बना रहस्य—
वहीं बता दें कि बलवीर कुशवाह एक रहस्य बना हुआ हैं अभी तक उसकी तलाश ना तो पुलिस कर पाए हैं और ना ही उसके परिजन बताया जा रहा हैं कि बलवीर के पिता नहीं हैं उसकी मां है,मां को रो रोकर बुरा हाल बना हुआ हैं,सभी बलवीर की तलाश में लगे हुए हैं,हालात कि कहानी कुछ समझ नहीं आ रही हैं कि बलवीर कहा हैं किस हालत में। वही अस्पताल की पुलिस चौकी में बलवीर का रिकॉर्ड नहीं है। बलवीर के जीजाजी अनिल कुशवाह ने बताया कि हम कोलारस चौकी से लिखित में लेकर आए थे कि अस्पताल प्रबंधन अस्पताल में लगे कैमरे चेक कराए,लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने कैमरे चेक नहीं कराए गए।
हैं।