SHIVPURI NEWS - गब्बर की सोशल पर अपील, पार्षद बिंदास को गधे पर बिठा काला मुंह कर जुलूस निकाले

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के वार्ड क्रमांक 20 में स्थित सुभाष पार्क के पास शराब की दुकान पर उपजे  विवाद में अब वार्ड पार्षद और पूर्व पार्षद आमने सामने आ गए है। कलारी को हटाने को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया था इस कारण इस कलारी का स्थान परिवर्तन होना था लेकिन दूसरी जगह पर कलारी खुलने से पूर्व ही वहां विरोध शुरू हो गया,इस घटनाक्रम में राजनीति शुरू हो गई और डर्टी पोस्ट तक आ पहुंची।

सुभाष पार्क के पास स्थित शराब दुकान वर्षो से सचालित है जहां स्थानीय लोगों ने दुकान बंद करने की मांग की थी। इसके बाद, आबकारी विभाग के ठेकेदार ने तारकेश्वरी कॉलोनी के बाहर स्थित गोयल बर्तन वालों की दुकान में शराब दुकान खोलने की तैयारी कर ली थी। इस कदम के खिलाफ गुरुवार को विरोध हुआ, और शुक्रवार को वहां के लोगों ने कलेक्टर को आवेदन देकर दुकान न खोलने की अपील की।

कलेक्टर ने मामले की जांच करने का वादा किया। इस बीच, वार्ड 20 के लोग नाराज हो गए क्योंकि सुभाष पार्क की दुकान हटाने के बाद अब वही दुकान इसी वार्ड में स्थापित की जा रही थी, और पार्षद विजय शर्मा इस मुद्दे पर नदारद नजर आए। पूर्व पार्षद गब्बर सिंह परिहार ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया। वीडियो में उन्होंने पार्षद विजय शर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह जनता की आवाज नहीं सुन रहे हैं और पैसों का लेनदेन हो सकता है।

उन्होंने अपील की कि पार्षद को गधे पर बिठाकर उनका काला मुंह करके जुलूस निकाला जाना चाहिए। यह वीडियो वायरल होने के बाद पार्षद विजय शर्मा ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि वह इस मामले की शिकायत शनिवार को एसपी से करेंगे। इस तरह वार्ड 20 में शराब दुकान को लेकर विवाद और बढ़ता जा रहा है। वहीं, सुभाष पार्क के पास दोपहर के समय ठेकेदार ने फिर से दुकान खोलकर शराब बेचना शुरू कर दिया। कुल मिलाकर, वार्ड 20 में शराब दुकान को लेकर तात्कालिक विवाद और विरोध का माहौल बना हुआ है, और यह मामला अब प्रशासनिक स्तर पर भी पहुंच चुका है।