दिनारा। शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना सीमा में आने वाले एक गांव में भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। बीते रोज तेज आंधी आने के कारण भागवत कथा का टेंट अचानक से गिर गया,इस घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो रही थी,उसे इलाज के लिए झांसी के ले जाया गया,जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार दिनारा थाने के बाजना गांव में भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा था। इस कथा में क्रांति पत्नी हरिओम चतुर्वेदी उम्र 40 साल अपने मायके में इस भागवत कथा का आयोजन में शामिल होने आई थी। कथा सुनने के बाद महिला अन्य महिलाओं के साथ इस पंडाल में ही लेट गई।
उसी समय आंधी की वजह से टेंट महिला पर गिर गया। जिसे इलाज के लिए झांसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों का कहना है कि सोमवार की सुबह तक अस्पताल के मुख्य डॉक्टर महिला को देखने नहीं पहुंचे जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर झांसी मेडिकल कॉलेज में महिला का पीएम कराया गया।