SHIVPURI NEWS - दहेज हत्या: बहू को पीट-पीटकर मार डाला, मायके की जमीन भी बिकवा दी थी

Bhopal Samachar

 शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना सीमा में सोमवार की रात एक विवाहिता को उसके ससुराल वालों ने दहेज के लिए न सिर्फ लाठियों से मारा पीटा बल्कि गर्म सरियों से दागा भी। जब महिला की मरणासन्न हो गई तो वह उसे जिला अस्पताल में एक्सीडेंट में घायल होना बताकर छोड़कर भाग गए। सुबह जब मृतका के स्वजन पहुंचे तो उन्होंने हत्या सहित दहेज प्रताड़ना के आरोप लगाए, जिसके आधार पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार ग्वालियर जिले के डबरा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम लीटापुरा निवासी प्रीति पुत्री शिवकुमार गोस्वामी उम्र 28 साल की शादी वर्ष 2020 में ग्राम सिरसौद निवासी अजय पुत्र जगदीश गिरी के साथ हुई थी। शादी में प्रीति के पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज व पांच लाख रुपये नगद देकर बेटी को विदा किया। शादी के एक साल तक तो सब कुछ ठीक रहा, लेकिन शादी के एक साल बाद ससुराल वालों की प्रताड़ना शुरू हो गई और वह दहेज की मांग करने लगे।

प्रीति के स्वजन की मानें तो उन्होंने ससुराल वालों की दहेज की मांग पूरी करने के लिए जमीन बेचकर उन्हें एक बार चार लाख रुपये भी दिए। इसके बाद भी उनकी दहेज की भूख शांत नहीं हुई और वह पल्सर सहित पैसों की मांग करने लगे। मृतिका के परिजनों के अनुसार बेटी को आए दिन मारा पीटा जाने लगा, जिसकी शिकायत उसके द्वारा मायके में दर्ज कराई, लेकिन प्रीति की मां ने उसे समझा बुझा कर ससुराल भेज दिया।

इसी क्रम में सोमवार की रात प्रीति के ससुरालवालों ने उसे दहेज के लिए मारना पीटना शुरू कर दिया। उसे न सिर्फ लाठियों से पीटा गया बल्कि गर्म सरिए से उसके शरीर को कई जगह पर दागा भी गया। जब प्रीति मरणासन्न हो गई तो उसे सोमवार रात 11 बजे है। अस्पताल में यह कहकर भर्ती कराया गया कि प्रीति एक्सीडेंट में घायल हुई है। प्रीति की मृत्यु होते ही ससुराल वाले उसे अस्पताल में छोड़कर भाग गए। गांववालों ने प्रीति के मायके वालों को फोन पर इस बात की सूचना दी कि प्रीति को पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी गई है।

मंगलवार सुबह प्रीति की मां शरणदेवी ने मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपित पति अजय गिरी, ससुर जगदीश गिरी, बड़ी ननद वंदना गिरी व ननदोई नरेश गिरी, छोटी ननद वर्षा गिरी के खिलाफ हत्या सहित दहेज प्रताड़ना की धाराओं में प्रकरण कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।