SHIVPURI NEWS - भाजपा जिला अध्यक्ष जसमंत जाटव के आदेश की उड़ी धज्जियां, बैनरों से जिलाध्यक्ष गायब

Bhopal Samachar

शिवपुरी। खबर जिला मुख्यालय से है जहां केंद्रीय मंत्री सिंधिया के तीन दिवसीय दौरे को लेकर सरगर्मी तेज है जहां भाजपा मुख्यालय पर बैठक में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष जसमंत जाटव जी द्वारा सख्त निर्देश दिए के प्रत्येक कार्यकर्ता जो केंद्रीय मंत्री स्वागत बैनर में पुराने न लगाए जाए बल्कि उसमें केंद्रीय मंत्री के विकास कार्य इंगित हो।

जिससे सटीक प्रोटोकॉल फॉलो हो और नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को भी समायोजित कर कार्यकर्ताओं में समरसता का भाव उत्पन्न हो,लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि छोटे कार्यकर्ताओं द्वारा इस बात कर ध्यान रख जिलाध्यक्ष को पूरा सम्मान दिया जबकि देखने वाली बात है कि धन्नासेठों ने जिलाध्यक्ष के आदेश को खूंटे पर टांग दिया ।