SHIVPURI NEWS - निखिल की इलाज के दौरान मौत, आईसर गाड़ी ने कुचला था

Bhopal Samachar

कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान निखिल परिहार के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, घटना 31 मार्च की सुबह करीब 7:45 बजे की है। निखिल अपनी बाइक से खेत की ओर जा रहा था। इसी दौरान देहरदा की तरफ से आ रही मिनी आइसर ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में निखिल के सिर, पैर और हाथ में गंभीर चोट आई थी।

इलाज के दौरान हुई मौत
घायल निखिल को पहले शिवपुरी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे ग्वालियर रेफर कर दिया। मंगलवार रात को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

निखिल की एक बहन की पहले ही मौत हो चुकी थी। अब निखिल के जाने से परिवार टूट गया है। गांव में भी शोक की लहर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी वाहन चालक की तलाश कर रही है।