SHIVPURI NEWS - संविदा कर्मचारी के हड़ताल पर जाने पर नियमित कर्मचारियों को सौंपे गये प्रभार

Bhopal Samachar

शिवपुरी। मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. संजय ऋषिश्वर ने संविदा कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने के कारण कार्य प्रभावित न हो इसलिए संविदा कर्मियों के प्रभार नियमित कर्मचारियों को सौंपे  हैं। जारी आदेश के तहत सीएमएचओ डॉ. संजय ऋषीश्वर द्वारा संविदा कर्मचारी डॉ. शीतल व्यास डीपीएम के स्थान पर नियमित कर्मचारी हितेश शर्मा एलडीसी को डीपीएम का प्रभार सौंपा है।

इसी प्रकार संविदा कर्मचारी जिनेन्‍द्र जैन एमएण्‍डडीओ के स्‍थान पर नियमित सूर्यकांंत दुबे एलडीसी को एमएण्‍डडीओ, अखिलेश शर्मा आरबीएसके सोशल वर्कर के स्थान पर आई.पी. गोयल एवं संविदा कर्मचारी सी.पी. जैन आईआई डाटा मैनेजर के स्थान पर नियमित कर्मचारी एस.परिहार पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता को टीकाकरण का कार्य प्रभार सौंपा गया है।