SHIVPURI NEWS - ​वादे पर खरा नहीं उतरा प्रशासन, नही हटी कलारी, पुन:शुरू हुआ धरना

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के नीलगर चौराहा,राजपुरा रोड पर स्थित देशी-विदेशी शराब की दुकान से कॉलोनीवासी काफी परेशान बने हुए हैं,कलारी के पास सरकारी व प्राइवेट स्कूल मौजूद है। वहीं से रोड से बहन-बेटियां भी स्कूल कोचिंग आदि जाती हैं,ऐसे में शराब के नशे में शराबी सौर-सराबा करते हैं। जिससे बच्चियों के साथ होनी अनहोनी होने का डर लगा रहता हैं। 1 अप्रैल को वार्ड पार्षद विजय बिंदास के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया था,प्रशासन ने 15 दिन में इस कलारी को शिफ्ट कराने का लिखित आश्वासन दिया था जब उसके बाद यह धरना खत्म हुआ था। लेकिन प्रशासन वादा कर भूल गया इस बीच आंदोलनकारियों ने कलेक्टर शिवपुरी को रिमाइंडर भी सौंपा था लेकिन प्रशासन ने इस रिमाईडर नोटिस को हल्के में लिया ओर इस और कोई कार्यवाही नहीं की।

आज फिर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 20 के पार्षद विजय बिंदास के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने पुन: इस कलारी को हटाने के लिए धरना शुरू कर दिया है। वहीं कलारी के सामने नुक्कड़ नाटक के द्वारा शराब के कारण कैसे घर टूटते हैं यह भी समझाया गया। आज सुबह से इस कलारी पर जो ग्राहक शराब खरीदने आ रहे है उनका माला पहनाकर स्वागत भी किया जा रहा है।  

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यहां पर 100 मीटर के दायरे में दो शासकीय बालिका एवं बालक हाई स्कूल स्थित होने के साथ अहीर मोहल्ले में शंकर जी का मंदिर होने के साथ पास ही सब्जी मंडी मौजूद है साथ में इस रोड पर प्राचीन काली माता मंदिर एवं खेड़ापति मंदिर भी स्थित है इन सभी कारणों के चलते यहां से बच्चियां महिलाएं और आम जनता का निकलना मुश्किल हो जाता है, क्योंकि शराब के नशे में यहां से गुजरने वालों के ऊपर शराबी द्वारा अभद्र भाषा एवं टिप्पणी का उपयोग किया जाता है।

जब तक कलारी नहीं हटेगी,तब तक चलेगा धरना प्रदर्शन

पार्षद विजय बिंदास ने कहा कि नीलगर चौराहा की कॉलोनी के पास में सरकारी स्कूल हैं,वहीं प्राइवेट स्कूल भी हैं। यहां के लोग पिछली 1 साल से इसका विरोध करते हुए आ रहे हैं,लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जाती हैं,वहीं अभी कुछ दिन पूर्व भी शिकायत पर 1 अप्रैल पर हमने यहां धरना प्रदर्शन दिया था। जिसपर आबकारी अधिकारी और एसडीएम महोदय ने लिखित में आश्वासन दिया कि हम 15 दिनों में दुकान दूसरी जगह सिफ्ट कर देंगे,लेकिन आज दिनांक तक दुकान शिफ्ट नहीं की गई हैं,अब जब तक यह कलारी दूसरी जगह सिफ्ट नहीं हो जाती हैं तब तक हम धरना प्रदर्शन पर बैठे रहेंगे।

कलारी ना हटने पर भड़की महिलाऐं

कॉलोनीवासी महिलाओं ने बताया कि अब हम कलारी हटवाकर ही मानेंगे,यहां से हमारी बहन-बेटियां निकलती हैं,कहीं कोई होनी अनहोनी उनके साथ हो गई तो कोई क्या कर लेगा। हम काफी परेशान हैं नीलगर चौराहा की कलारी से,यहां तमाम तरह के शराबी यहां तक शराब पीकर उधम करते हैं। हमने 15 दिनों पहले भी धरना प्रदर्शन दिया था,उस पर हमें आश्वासन दिया था कि 15 दिन बाद कलारी को दूसरी जगह सिफ्ट करवा देंगे,लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। हमसे झूठ बोला गया। अब हम यहां से तभी हटेंगे। जब यह कलारी यहां से हटा दी जायेगी।