SHIVPURI NEWS - समलैंगिक शादी की जिद, पति ने शिवपुरी वाली महिला को पीटा, मामला थाने तक

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी महिला थाने पर प्रेमी प्रेमिका के मामले सामने आते है लेकिन आज एक दो महिलाओं की शादी के मामले को लेकर एक मामला आया है। इस कहानी में एक महिला शिवपुरी की है और दूसरी महिला हरियाणा की है। समलैंगिक विवाह करने वाली महिलाओं का कहना है कि वह एक दूसरे के साथ चार महिने से रह रही है और एक दूसरे पति पत्नी की तरह प्यार करती है और वह एक दूसरे से शादी करना चाहती है।

शिवपुरी की रहने वाली ज्योति बाथम ने बताया कि उसकी मुलाकात हरियाणा की रहने वाली सिम्मो से मुलाकात चार साल पहले इंस्टाग्राम पर हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। पिछले चार महीने से दोनों हरियाणा में एक साथ रह रही थीं। वहां दोनों एक आश्रम में काम करती थीं। किराए के मकान में रहकर अपने बच्चों की देखभाल भी कर रही थीं।

शिवपुरी की रहने वाली महिला ने बताया कि मेरे परिजन 15 अप्रैल को तलाक के कागजात के बहाने मुझे शिवपुरी बुला रहे थे और मैं शिवपुरी आ गई तो मेरे परिजनों ने मेरे साथ जमकर मारपीट की,इसी बात को जानकर हरियाणा की रहने वाली महिला पहुंची और मैं उसके साथ जा रही थी,लेकिन मेरे सुसराल वाले मुझे जाने नहीं दे रहे थे।

पति से तलाक लेकर कोर्ट मैरिज करना चाहती है महिला

शिवपुरी की महिला का कहना है कि वो पत्नी की भूमिका में है और हरियाणा की महिला पति की भूमिका निभाती है। दोनों मिलकर कमाती हैं और बच्चों की जिम्मेदारी भी साझा करती हैं। अब वो अपने पति से तलाक लेकर हरियाणा की महिला से कोर्ट मैरिज करना चाहती है।

परिजनों ने हरियाणा की महिला पर लगाए आरोप

महिला के पति और माँ ने हरियाणा की महिला पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वो उनकी बेटी से जिस्मफरोशी का धंधा करवा रही है। साथ ही बच्चों को बेच सकती है। हालांकि हरियाणा की महिला ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि वो तलाकशुदा है और अपनी साथी के साथ सम्मानपूर्वक जीवन बिताना चाहती है।