SHIVPURI NEWS - नरवर की प्रीति कुशवाह ने जैन प्रतिमाओ का अपमान कर वीडियो सोशल पर पोस्ट

Bhopal Samachar

शिवपुरी। सोशल के इस युग मे फेमस होने के रील बनाकर पोस्ट कर रहा है लेकिन नरवर की प्रीति कुशवाह को एक रील बनाकर सोशल पर डालना महंगा पड गया। जैन समाज ने प्रीति कुशवाह के खिलाफ ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर मामला दर्ज करने की मांग की है।

शिवपुरी जिले की नरवर क्षेत्र की मगरौनी चौकी की सीमा ने निवास करने वाली  प्रीति कुशवाह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो वायरल की है, वायरल वीडियो में ग्वालियर किला परिसर में गोपालचल पर्वत स्थित प्राचीन कालीन महावीर भगवान की प्रतिमा मौजूद है प्रति कुशवाह ने प्रतिमा पर कई लोगों को जूते चप्पल पहनाकर बैठाया और आपत्तिजनक शब्दों के साथ रील वायरल की है।

रील वायरल होने के बाद पूरे देश में जैन समाज की आस्था को ठेस पहुंची है,प्रीति एक रिल बनाते समय कह रही है कि आपने प्लास्टिक के पुतले तो देखे हो होंगे लेकिन यह पत्थर का है और उसके बाद आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया है।

प्रीति कुशवाह के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने के लिए नरवर और मगरौनी के जैन समाज ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम नरवर नायब तहसीलदार को ज्ञापन देकर कार्यवाही की बात कही है हालांकि यह प्रतिमा जैन समाज की आस्था और धार्मिक स्थल का केंद्र है सवाल यह है है कि पुरातत्व विभाग के देखरेख में होते हुए किला परिसर में इस तरह धार्मिक स्थानों पर इस तरह के वीडियो बनाए जाते हैं और विभाग को इसकी जानकारी तक नहीं।