शिवपुरी। शिवपुरी जिले के करैरा नगर में निवास करने वाले सौरभ गुप्ता की तेज रफ्तार कार झाबुआ जिले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से जा टकराई,रफ्तार इतनी तेज थी कि कार के डिवाइडर से टकराने के बाद 3-4 बार पलट गई। इस हादसे में सौरभ गुप्ता की पत्नि और बेटी की मौत हो गई। वही कार चला रहे सौरभ और उनका बेटा घायल है। घायलों को मेडिकल कॉलेज रतलाम भर्ती कराया है।
जानकारी के मुताबिक करैरा निवासी सौरभ गुप्ता उम्र 39 साल पुत्र मुरारी लाल गुप्ता अपनी पत्नी आकांक्षा गुप्ता उम्र 34 साल, बेटा अयांश गुप्ता उम्र 8 साल और बेटी निर्विका गुप्ता 2 साल के संग कार क्रमांक जीजे 06 पीसी 6733 से गुजरात के वडोदरा जा रहे थे। करैरा से 550 किमी दूर झाबुआ जिले में दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर शनिवार की शाम 5:15 बजे कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में आकांक्षा गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई। घायल सौरभ, अयांश और विर्निका को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज रतलाम ले गए। अस्पताल में डॉक्टर ने 2 साल की विर्निका को मृत घोषित कर दिया।
हादसे में सौरभ गुप्ता गंभीर रूप से घायल हैं। सौरभ की गर्दन और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई हैं। अयांश के सिर में फ्रैक्चर है। यह हादसा झाबुआ जिले के थंदला थाना क्षेत्र के तलावड़ा गांव के पास हुआ है। सूचना पर करैरा से रिटायर शिक्षक पिता मुरालीलाल गुप्ता परिजनों के साथ पहुंचे। शव लेकर करैरा रवाना हो गए।
शर्मनाक... मृतका के जेवर चोरी
हादसे के बाद सबसे बड़ी शर्मनाक घटना यह हुई कि मृतका का सवा तोले सोने का मंगलसूत्र, 4 तोले सोने के कड़े, ढाई तोले सोने की 2 अंगुठियां, आधा तौले सोने के टॉप्स और पैर में पहनी बिछिया कोई चुरा ले गया। सौरभ की अंगूठी थी वो भी नहीं मिली।
कार डिवाइडर के पोल से टकराकर गड्ढे में गिरी
सौरभ के पिता सेवानिवृत्त शिक्षक मुरालीलाल गुप्ता ने बताया कि सौरभ का एमपी पीएससी में ड्रग इस्पेक्टर के पद पर चयन हो गया है। इस पद पर नियुक्ति के लिए 14 मई को भोपाल में उसके दस्तावेजों का वेरिफिकेशन होना है। खवासा चौकी प्रभारी एडमिरल तोमर ने बताया, घटना माही नदी रेस्ट एरिया के करीब खवासा चौकी क्षेत्र के तलावड़ा गांव में हुई। शुरुआती जांच में पता चला है कि कार की रफ्तार अधिक थी। कार डिवाइडर के पोल से टकराकर उछलती हुई तीन-चार पलटी खाकर गड्ढे में गिरी।