शिवपुरी। शिवपुरी शहर के फूड अधिकारी को ग्रामीणों द्वारा आज एक आवेदन सौंपा गया,वहीं ग्रामीणों का कहना हैं कि सतनवाड़ा के सेल्समेंन केवाईसी करने के फेर में एक माह का राशन हड़प गया। हमने सेल्समैन से कहा कि राशन क्यों नहीं दिया जा रहा तो सेल्समैन बोला कि कलेक्टर का आदेश हैं केवाईसी करने का,वहीं इसी फेर में सेल्समैन ग्रामीणों का राशन खा गया।
ग्राम सनावड़ा कला जिला शिवपुरी के निवासी है हमारे ग्राम मे शासकीय उचित मूल्य राशन की दुकान है जिस पर सेल्समैन रामभरत धाकड़ व जसवंत धाकड़ द्वारा राशन वितरण किया जाता है। माह अप्रैल मे उक्त सेल्समैन द्वारा हम ग्रामीणों के. बाय.सी. कराने के बहाने अंगूठा लगवा लिये गये और राशन नही दिया गया तथा सारा राशन हड़प लिया गया तथा जब हम ग्रामीणो द्वारा राशन देने के लिये कहा तो कह रहे है राशन 8-9 दिन बात वितरण किया जायेगा अभी कलेक्टर के आदेश से के. बाय.सी. ग्रामीणो की कर रहा हूं इस प्रकार उक्त सैल्स मेन द्वारा एक माह का राशन हड़पा जा रहा है।