शिवुपरी। शिवपुरी शहर में देहात थाना सीमा मे आने वाले सुभाष पार्क के पास स्थित शराब की दुकान का स्थानांतरण कराने के लिए पिछले कई दिनो से विरोध प्रदर्शन चालू है। प्रर्दनकारी 1 अप्रैल से दुकान के सामने धरने पर बैठे है। वार्ड क्रमांक 20 के पार्षद विजय बिंदास का कहना है कि जब तक यह कालारी यहां से नहीं हटेगी जब तक इसी प्रकार धरना चालू रहेगा। आज हमने काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है,और आज अधिकांश लोग काले कपड़े पहनकर ही आए है।
लोगों का कहना है कि यह कलारी नीलगर चौराहे पर स्थित दो सरकारी स्कूलों से सौ मीटर की परिधि में है। इसके अलावा कलारी के सामने से जाने वाली सैकड़ों छात्राओं के साथ शराबी अभद्रता करते हैं। वहीं दूसरे ओर इस कलारी के कारण दोनों की वार्डों के कई युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। दो साल से अधिकारियों को शिकायत दर्ज कराई जा रही है, परंतु अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। यही कारण है कि 01 अप्रैल को सैंकड़ों लोग कलारी हटाने के लिए कलारी के सामने धरना शुरू कर दिया है।
इस क्रम में 1 अप्रैल से सुबह 8 बजे से शुरू हुए धरने में प्रदर्शनकारियों ने शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर कलारी के सामने बैठ गए। दुकान खोलने आए कर्मचारियों को वहां से भगा दिया गया था। बीते रोज नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा भी इस आंदोलन को समर्थन देने धरना स्थल पर पहुंची थी और धरना कर रहे लोगों के साथ में धरना दिया था। पार्षद विजय शर्मा के अनुसार, दुकान के आसपास मंदिर और स्कूल हैं। इससे स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि पहले भी कई बार आवेदन दिए जा चुके हैं।
भाजपा नेता हरिओम राठौर ने कहा कि जब तक दुकान नहीं हटेगी, शांतिपूर्ण धरना जारी रहेगा। धरने में शामिल पिस्ता बाई ने बताया कि उनके पति मजदूरी के पैसे शराब में खर्च कर देते हैं। इससे परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। एक अन्य महिला रामवती ने कहा कि उनके घर के पास की शराब दुकान के कारण शराबी चबूतरे पर बैठकर शराब पीते हैं। वे गाली-गलौज करते हैं, जिससे परिवार को परेशानी होती है।