शिवपुरीं। शिवपुरी शहर के देहात थाना सीमा में निवास करने वाले एक युवक की पत्नी दो महीने पहले छोड़कर मायके चली गई। पत्नी के वापस नहीं लौटने से दुखी पति ने ब्लेड से गगन आदिवासी। खुद का गला रेत लिया। युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
ग्राम नीम डांडा निवासी गगन उम्र 25 साल पुत्र लकुआ आदिवासी ने मंगलवार की सुबह 11 बजे घर में गला रेत लिया। ब्लेड से गला काटते हुए भतीजी ने देख लिया। बच्ची ने अपने पिता सिपाही लाल आदिवासी को बता दिया।
सिपाही लाल तुरंत गगन आदिवासी को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। गगन का दो जगह से गले में गहरे घाव हैं। पूछताछ में परिजनों ने बताया कि गगन की पत्नी दो महीने पहले छोड़कर मायके चली गई है। पत्नी वापस लौटकर नहीं आ रही। इसी बात से दुःखी होकर गगन आदिवासी ने गला रेतकर आत्महत्या का प्रयास किया।