SHIVPURI NEWS - लव मैरिज कर सुरक्षा मांगने पहुंचे एसपी के पास, हमारी जान को खतरा

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आज एक प्रेमी जोड़ा शिकायत लेकर पहुंचा,कि हम दोनों ने प्रेम प्रसंग के चलते मंदिर में विवाह कर लिया हैं और अब हमें हमारे परिजन परेशान कर रहे हैं। प्रेमिका ने बताया कि हम दोनों की कास्ट सेम नहीं हैं और हमने अपने-अपने घरवालों से कहा था कि हम दोनों एक दूसरे को बहुत प्रेम करते हैं हमारी शादी करवा दो,लेकिन उन लोगों ने हमारी शादी नहीं करवाई,वहीं मेरे घरवालों ने मुझे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। मेरे पिता मेरी मारपीट करते थे,कि तू उस लड़के से क्यों बात करती हैं।

इन्हीं सबके चलते हमने भागकर शादी कर ली,और अब मेरे घरवाले मुझे व मेरे पति को जान के मारने की धमकी दे रहे हैं यहां तक कि मेरे घरवालों ने मेरे ससुरालीजनों पर हमला किया है और भौंती थाना पुलिस भी उनको बार-बार परेशान कर रही हैं मेरे ससुराल जनों को गांव से बाहर रहना पड़ रहा हैं,मेरा आपसे निवेदन हैं कि अगर मेरे घरवाले कोई भी शिकायत दर्ज करवाये तो उनकी शिकायत ना ली जाये।

जानकारी के अनुसार संगीता तिवारी पुत्री अशोक तिवारी निवासी ग्राम पिपरौनिया थाना भौती उम्र 19 साल ने बताया कि मैं पूर्ण रूप से बालिग हूं एवं कही भी किसी के भी साथ रहने हेतु स्वतंत्र हूं। इसी के चलते मैं जितेन्द्र सिंह जादौन पुत्र गोविंद सिंह जादौन निवासी पिपरौनिया को जानती पहचानती हूं और उससे प्रेम करती हूं,इसी के चलते मैं जितेन्द्र पर विश्वास करती हूं। मै आज 3 अप्रैल 2025 को अपने माता-पिता के यहां से अपने पहने हुए कपड़ों मे घर से निकल कर अपनी मर्जी से अपनी पूर्ण स्वेच्छा से जितेंद्र सिंह जादौन के साथ निवास करने आ गई हूं और मंदिर में विवाह भी कर लिया हैं।

उसी के साथ निवास करूंगी। मुझे जितेन्द्र सिंह जादौन द्वारा अवैध निरोध मे अथवा बंधक बनाकर नहीं रखा गया है मैं कही भी आने जाने के लिये स्वतंत्र हूं। यह कि इस बात से मेरे पिता व परिवार के लोग नाराज हैं तथा मेरे व जितेन्द्र सिंह के परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी दे रहे है तथा किसी भी केस में फंसा कर जेल पहुंचाये जाने की एवं घर पर बिल्डोजर चलवाये जाने की धमकी दी जा रही है जिस कारण मैं व जितेंद्र सिंह जादौन का परिवार भयभीत है एवं असुरक्षित समझ रहा है।

वहीं पीड़ित जोड़े ने बताया कि हम लोग बहुत परेशान व भयभीत बने हुए हैं, अगर कहीं भी अगर हमारे खिलाफ कोई भी शिकायत करता हैं तो उसकी शिकायत न ली जाये। कि मेरा का आवेदन स्वीकार कर मेरी व जितेन्द्र सिंह जादौन की एवं जितेन्द्र जादौन के परिवार की सुरक्षा कराये जाने की कृपा करे।