SHIVPURI NEWS - ट्रेन में किन्नरों ने की युवक की निर्मम हत्या, ओझा समाज ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के कलेक्टर कार्यालय पर आज विश्वकर्मा समाज, झा,ओझा समाज युवक मण्डल शिवपुरी द्वारा माननीय मुख्यमंत्री, म.प्र. भोपाल के नाम एवं माननीय रेलवे मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि किन्नर समाज के कुछ लोगों द्वारा गोंडवाना एक्सप्रेस में युवक के साथ मारपीट करते हुए उसकी निर्मम हत्या कर दी जाती हैं। और उसके शव को गंज बासौदा के लाल पठार के रेलवे ट्रैक पर डिब्बे से बाहर फेंक दिया हैं। जिससे समाज के लोगों में काफी रोष व्याप्त हैं इसलिए इस घटना को अंजाम देने वाले किन्नरों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने एवं मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता व पीड़ित परिवार के एक सदस्य को रेलवे विभाग में नौकरी दिये जाने एवं किन्नर समाज द्वारा आये दिन शादी समारोह में लोगों से अवैधानिक रूप से वसूली करते हैं न देने पर अभद्र व्यवहार करते हैं उसपर रोक लगाया जाये।

बताया जा रहा हैं कि 13 मार्च 25 को किन्नर समाज के कुछ लोगों द्वारा आदर्श विश्वकर्मा पुत्र स्व. हरि सिंह विश्वकर्मा निवासी करैया खेड़ा, विदिशा म.प्र. जो प्रतिदिन विदिशा से भोपाल काम करने आते जाते थे। विगत 13 मार्च 25 को भोपाल से विदिशा गोंडवाना एक्सप्रेस ट्रेन में आ रहे थे। सफर के दौरान कुछ किन्नर समाज के लोगों द्वारा उनसे जबरन वसूली की कोशिश की गई पैसे न देने पर किन्नरों द्वारा उसे विदिशा नहीं उतरने दिया और उसकी लात घूसों से मारपीट कर उसकी हत्या कर दी गई और शव को गंज बासौदा के लाल पठार के रेलवे ट्रैक पर डिब्बे से बाहर फेंक दिया गया।

उक्त संपूर्ण घटनाक्रम का वीडियो भी वायरल हुआ है। उक्त घटना से संपूर्ण झा/ओझा, विश्वकर्मा समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। उक्त घटना को लेकर झा/ओझा समाज युवक मण्डल शिवपुरी द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय, म.प्र. भोपाल के नाम एवं माननीय रेलवे मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली के नाम द्वारा
कलेक्टर महोदय, शिवपुरी को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

जिसमें प्रमुख मांगें इस प्रकार है
1- घटनाक्रम को अंजाम देने वाले किन्नरों के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही की जावे।
2- पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया कराई जावे।
3- पीड़ित परिवार के एक सदस्य को रेलवे विभाग में नौकरी दी जावे।
4- किन्नर समाज द्वारा आये दिन रेलों में, बसों सार्वजनिक स्थानों पर एवं में, शादी समारोह जैसे कार्यक्रमों में मनमानी अवैध बसूलियों पर रोक लगाई जावे। अतः सूचनार्थ श्रीमान जी की सेवा में यह ज्ञापन आवेदन प्रस्तुत है।