SHIVPURI NEWS - अमर शहीद का मेला: गार्ड ऑफ ऑनर एवं राष्ट्रगान सहित अस्त्र-शस्त्र की प्रर्दशनी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। राष्ट्रवीर अमर शहीद तात्या टोपे के बलिदान दिवस को याद करते हुए उनके समाधि स्थल पर 18 और 19 अप्रैल को दो दिवसीय शहीद मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले के आयोजन को लेकर मंगलवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि अमर शहीद तात्या टोपे शहीद मेला शिवपुरी के लिए एक बड़ा आयोजन है और इसे गरिमामयी ढंग से मनाया जाएगा। शहीद मेले के लिए विभिन्न विभागों को भी जिमेदारी सौंपी गई है। नगर पालिका सीएमओ इशांक धाकड़ को कार्यक्रम स्थल पर साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

दो दिवसीय मेले में 18 अप्रैल को सुबह 8:00 बजे जिला जेल शिवपुरी से प्रभात फेरी निकाली जाएगी, जो शहर के मुय मार्गो से होती हुई समाधि स्थल पर पहुंचेगी। सुबह 9 बजे ध्वजारोहण और गार्ड ऑफ ऑनर एवं राष्ट्रगान होगा। इसके बाद श्रद्धांजलि सभा और अस्त्र-शास्त्र एवं चित्रों की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया जाएगा।

18 और 19 अप्रैल की शाम को समाधि स्थल पर देशभक्ति पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसमें कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। शहीद मेला स्थल (तात्या टोपे पार्क) में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसके संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा अस्त्र-शस्त्र प्रदर्शनी भी मेले में आकर्षण का केंद्र रहेंगे। जिसमें आइटीबीपी, सीआरपीएफ, पुलिस, एसएएफ को प्रदर्शनी के संबंध में बताया गया है।