SHIVPURI NEWS - सिंधिया ने पकौड़े परोसे, लोकगीतों पर हुए मंत्रमुग्ध

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी-गुना के क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का दौरा कार्यक्रम चल रहा है। इसी दौरे कार्यक्रम के तहत सिंधिया शिवपुरी विधानसभा के रायश्री गांव में आयोजित चौपाल में   सम्मिलित होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का फिर दिखा अलग अंदाज में देखे गए।  गांव की महिलाओं द्वारा गाए गए लोकगीतों पर मंत्रमुग्ध होकर झूमे, खुश होकर सिंधिया ने अपने हाथों से परोसकर सभी महिलाओं को पकौड़े परोसे,सिंधिया का महिलाओं को पकौड़े परोसते हुए वीडियो सोशल पर भी वायरल हो रहा है।