करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के अमोला थाना सीमा मे रहने वाली एक युवती अपने घर से फरार हो गई। बताया जा रहा है कि युवती की शादी 30 अप्रैल को होनी थी और उसकी झांसी से बारात आने वाली थी। इस घटना के बाद युवती के परिजन भी घर पर ताला लगाकर फरार हो गए। इस मामले के लेकर युवती के ससुर ने आज एसपी ऑफिस मे एक आवेदन दिया है और कहा कि अब मेरा इस परिवार से कोई रिश्ता नही है और मेरे बेटे को सगाई के समय जो शगुन दिया है वह उसे लौटाने को तैयार है।
झांसी निवासी शंकरलाल वंशकार ने अपने बेटे विशाल का विवाह अमोला की एक युवती से तय किया था। उन्हें जानकारी मिली कि युवती किसी और के साथ चली गई है। इस घटना के बाद दूल्हे के पिता ने शिवपुरी एसपी कार्यालय में आवेदन दिया है।
शंकरलाल ने कहा कि वे अब इस परिवार से कोई रिश्ता नहीं रखना चाहते। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में युवती या उसके परिवार के साथ कोई अनहोनी होने पर उनका परिवार जिम्मेदार नहीं होगा। सगाई के समय लड़की पक्ष ने दूल्हे को एक मोटरसाइकिल और 11 हजार रुपये नगद दिए थे। गोदी रस्म में एक सोने की अंगूठी, चांदी की पायल और 2100 रुपये भी दिए गए थे। दूल्हे का परिवार यह सारी सामग्री वापस करने को तैयार है।