शिवपुरी। शिवपुरी शहर के हैप्पी डेज स्कूल में इंटर हाउस कंपटीशन का आयोजन किया गया था,इस बार इस कॉम्पीटीशन की थीम इंटरनेशनल डॉस था। स्कूली बच्चों ने इटली,चीन,अरब,कोरिया,और रसिया देशों के लोकप्रिय डॉस की प्रस्तुति दी। हैप्पी डेज स्कूल में भारत,यमुना,गोदावरी,कावेरी और नर्मदा नदियों के नाम से हाउस है इन हाउसो के बच्चों के बीच कंपटीशन हुआ था इन हाउसो को टीचरो ने इन बच्चों के डांस,ड्रेस और थीम का सिलेक्शन करते हुए इस कम्पटीशन की तैयारी कराई थी।
हैप्पी डेज स्कूल के बच्चों द्वारा चीन, अरब कोरिया और रसिया इन देशों के डांस की प्रस्तुति बखूबी उन्हीं की वेशभूषा में हैप्पी डेज स्कूल के मल्टीपरपज हॉल में दी गई जहां पर विभिन्न गण मन नागरिक और स्कूली बच्चों के द्वारा उनको बहुत साराह गया जिसमें इंटर हाउस कंपटीशन के तौर पर प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार भी वितरण किए गए इस मौके पर स्कूल की प्राचार्य श्रीमती अंजू शर्मा, बाय प्रिंसिपल श्रीमती मेहता, एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर रेखा पाठक और समस्त स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित रहे जिन्होंने इन नृत्य को खूब पसंद किया।
इस डांस कंपटीशन का मकसद स्कूली बच्चों में विश्व के विभिन्न देशों की कला और संस्कृति से रूबरू और उनको जागरूक करना उनकी रुचि को बढ़ावा देना और पूरी दुनिया के अंदर किस किस तरीके से कार्यक्रम आयोजित होते हैं उनको उनकी जानकारी से रूबरू कराना यही इसका मुख्य मकसद है ताकि बच्चे अपनी प्राचीन सभ्यता और हमारी जो शास्त्रीय संगीत और नृत्य की जो कलाएं उनको बच्चे भूले नहीं और इससे प्रेरित होकर के वह अपने भविष्य में इस तरीके की कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे।