SHIVPURI NEWS - वकीलो की अजीब मांग, नकली पनीर, दूध, घी और मावा बेचने की अनुमति, सस्ती रेट का वादा

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के कलेक्ट्रेट कार्यालय पर आज कुछ एडवोकेट आवेदन देने पहुंचे कि हमें नकली पनीर व दूध,दही,घी,मावा सामान बेचने की अनुमति दे,जिससे हम भी नकली सामान बेच सके। पूरे शहर की जनता वैसे भी नकली को असली समझकर खा रही हैं और सामान का ज्यादा दाम दे रही हैं कम से कम हमें अनुमति मिलेगी तो हम कम दाम में सामान तो बेच सकेगें।

एडवोकेट बोले कि वर्तमान में शादी विवाह, भागवत कथा आदि आयोजन चरम पर हैं, ऐसे में शहर में नकली पनीर, मावा, दूध दही घी व अन्य दैनिक उपयोगी नकली सामान धड़ल्ले से बिक रहा है, जिसे हम लोग बड़े चाव से खा रहे हैं।

ऐसी परिस्थितियों में शहर की जनता इस नकली सामान को महंगे दामों पर खरीदने को मजबूर है ऐसी स्थिति में हम अधिवक्ता बंधुओं को नकली सामान बेचने की अनुमति दिया जाना उचित होगा, जिससे शहर की जनता ये जानते हुए कि हमें नकली सामान खाना व उपयोग करना है, तो सस्ते दामों पर ही करेंगे।

मेरा आपसे आग्रह के साथ वायदा है कि हम अधिवक्ता बंधु नगरवासियों को शुद्ध नकली सामान कम दामों पर विक्रय करेंगे, जिससे आमजन को लाभ होगा। विदित हो कि कुछ समय पूर्व शहर से कई डम नकली तेल जब्त कर नष्ट किया गया था, जिसके समाचार की प्रति संलग्न है।